मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की नई फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने वह कर दिखाया है जो इस साल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में इस साल बड़े से बड़ा सितारा नहीं कर पाया। जी हां, फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ की कमाई भारत में सारे एशियाई देशों में पहले नंबर पर रही है। देश में हुई ये कमाई दुनिया में अब तक रिलीज हुए सारे देशों को मिलाकर पांचवें नंबर पर रही है। स्पाइडरमैन ने अपनी पिछली फिल्म ‘स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम’ से साढ़े तीन गुना कमाई भारत में करके इसके निर्माताओं को भी अचरज में डाल दिया है। फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ की पहले दिन की कमाई भारत में 32.67 करोड़ रुपये रही जबकि इसने भारतीय सिनेमाघरों में कुल कलेक्शन 41.50 करोड़ रुपये का किया है।
फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ के पहले दिन के आंकड़े अब पूरी तरह आ चुके हैं। इसे भारत में वितरित करने वाली कंपनी सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया के लिए ये उसके भारत में आने से बाद का सबसे बड़ा दिन रहा। उसकी किसी फिल्म ने अब तक इतना बड़ा कलेक्शन भारत में नहीं किया था। जैसाकि ‘अमर उजाला’ आपको पहले ही बता चुका है कि फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ का पहले दिन का कलेक्शन देश में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में दूसरे नंबर पर रहा है औऱ इसने मार्वल सीरीज की ही फिल्म ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ की कमाई ने सिनेमाघर मालिकों की बांछें भी खिला दी है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मानें तो देश में सिनेमा के इतिहास में इससे व्यस्त एडवांस बुकिंग इससे पहले किसी फिल्म की नहीं रही। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ ने देश में इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का भी बनाया है। 32.67 करोड़ रुपये की नेट कमाई इससे पहले किसी भारतीय फिल्म ने भी इस साल नहीं की। और, इस कमाई ने भारत को एकाएक हॉलीवुड फिल्मों के बाजार में एक नया स्थान भी दे दिया है।
फिल्म ‘स्पाइरमैन: नो वे होम’ की पहले दिन की कमाई एशिया के सारे देशों में पहले नंबर पर रही है। दुनिया में अब तक जहां जहां ये फिल्म रिलीज हुई है, उनकी कमाई के हिसाब से भारत का नंबर पांचवें स्थान पर रहा। और,ये रिकॉर्ड ऐसे समय में बना है जब देश के तमाम राज्यों में सिनेमाघर अब भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चल रहे हैं। गुरुवार को ये फिल्म देश के 3264 स्क्रीन्स पर दिखाई गई। इस संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होते जाने की उम्मीद दिख रही है।
चार साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाइडरमैन होमकमिंग’ ने भारत में पहले दिन 9.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम’ इससे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड अब तक मार्वल की ही फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के पास है, जिसने साल 2019 में 53.10 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले दिन ही कर ली थी। फिल्म ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ ने इसके साल भर पहले 31.30 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन की थी।