अगर आप असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हैं, आपके पास e-Shram कार्ड है और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हें तो आपके लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असंगठित क्षेत्र के करीब ढाई करोड़ मजदूरों और करीब 60 लाख पंजीकृत मजदूरों को दिसंबर माह से मार्च तक पांच सौ प्रति माह देने की घोषणा की है। बता दें ई-श्रम पोर्टल पर अबतक यूपी के 25691084 श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और अब उन्हें मार्च तक हर महीने 500 रुपये मिलेंगे।
यूपी में जिन लोगों के पास ई-श्रम कार्ड है, उनमें सबसे अधिक 1.24 करोड़ श्रमिक कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं। ई-श्रम पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक दूसरे नंबर पर हाउहोल्ड वर्कर हैं, जिनकी संख्या 4039153 है। वहीं, निर्माण क्षेत्र में लगे श्रमिकों की संख्या 2442088 है। बता दें देश में करीब 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल पर करने का लक्ष्य है। इनमें से अबतक 12.20 करोड़ से अधिक श्रमिक रजस्टर्ड हो चुके हैं।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले यूपी के श्रमिकों की बात करें तो इसमें पूर्वांचल वाले सबसे आगे हैं। अबतक कुशीनगर इसमें टॉप पर है। कुशीनगर के बाद महराजगंज, गोरखपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और गोंडा का जिले का नाम है। कुशीनगर जिले के 926176 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है तो महराजगंज के 892879 श्रमिकों ने। वहीं, गोरखपुर के 799985 और बहराइच से 635513 श्रमिक पंजिकृत हैं।
रजिस्ट्रेशन कराने में महिलाएं आगे
उत्तर प्रदेश की महिलाएं ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने में पुरुषों के मुकाबले काफी आगे हैं। ई-श्रम पोर्टल पर 16 दिसंबर 2021 तक के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक ई-श्रम कार्ड हासिल करने वाली महिलाओं की संख्या 51.17 फीसद है तो पुरुषों की 48.83 फीसद। अगर आयुवर्ग की बात करें तो इनमें 62.83 फीसद 18 से 40 साल एज ग्रुप के हैं। वहीं, सबसे कम 5.87 फीसद 16-18 साल वाले श्रमिक हैं। 50 से ऊपर वालों का प्रतिशत 10.89 है तो 40-50 वालों का 20.41 प्रतिशत।
2 लाख रुपए तक का बीमा
आपको बता दें कि असंगठित क्षेत्र के कामगार इस पोर्टल से रजिस्टर्ड होने पर पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए तक की बीमा के योग्य हो जाएंगे। इसके लिए प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण भी ई-श्रम के द्वारा किया जाएगा। आपदा या महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में केंद्र और राज्य सरकारों से मदद मिलने में आसानी होगी।
बता दें कामगार द्वारा ईश्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आपके पास आधार संख्या, मोबाइल नंबर, जो आधार से जुड़ा हो और बैंक खाता होना चाहिए। यदि किसी कामगार के पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी पर जा सकता/सकती है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकता/सकती है।
आप सीधे हेल्पडेस्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं, अपने क्रेडेंशियल्स की पुष्टि करने के बाद, eSHRAM पोर्टल पर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। वैकल्पिक रूप से, आप मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए eSHRAM पोर्टल या निकटतम CSC/SSK’s केंद्र पर भी जा सकते हैं।
कौन हैं असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
कोई भी श्रमिक जो गृह-आधारित कामगार, स्व-नियोजित कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, उसे असंगठित कामगार कहा जाता है। जैसे अगर आप ट्यूशन पढ़ाते हैं या सिलाई की दुकान है तो भी आप इस श्रेणी में आते हैं।