वाशिंगटन
अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी नागरिकों को जॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) के टीके के बजाय फाइजर या मॉडर्ना का टीका देना चाहिए। जे एंड जे के टीके से दुर्लभ लेकिन खून में थक्का जमने जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों (सीडीसी) के सलाहकारों ने बताया कि जे एंड जे का टीका लेने के बाद थक्का जमने से नौ लोगों की मौत की पुष्टि है, जबकि फाइजर और मॉडर्ना के टीके के साथ यह जोखिम नहीं है और ये अधिक प्रभावी भी हैं।
समिति ने फाइजर और मॉडर्ना के टीकों को प्राथमिकता देने के कदम की सिफारिश की और गुरुवार देर रात सीडीसी के निदेशक डॉ. रोशेल वालेंस्की ने समिति की सलाह को स्वीकार कर लिया। अब तक अमेरिका ने उपलब्ध सभी तीन कोविड-19 रोधी टीकों को समान विकल्प के रूप में माना है, क्योंकि बड़े अध्ययनों में पाया गया था कि ये सभी मजबूत सुरक्षा प्रदान करते हैं और शुरुआती आपूर्ति सीमित थी।
- सिंगल डोज वैक्सीन का हुआ स्वागत
शुरूआत में जे एंड जे के एकल खुराक वाले टीके का स्वागत किया गया था, क्योंकि ये उन लोगों के लिए सुविधाजनक था जिनकी टीके तक पहुंच नहीं है। लेकिन सीडीसी के सलाहकारों ने गुरुवार को एक बैठक के दौरान कहा कि इस बात को स्वीकार करने का समय है कि एक साल पहले टीके शुरू होने के बाद से बहुत कुछ बदल गया है। माना जाता है कि 20 करोड़ से अधिक अमेरिकियों का पूर्ण टीकाकरण हो गया है, जिसमें लगभग 1.6 करोड़ को जे एंड जे का टीका दिया गया है।पसंद किए जाते हैं फाइजर और मॉडर्ना के टीके
सलाहकारों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि फाइजर और मॉडर्ना के टीके पसंद किए जाते हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कोई वास्तव में जे एंड जे का टीका ही लगवाना चाहता है या फाइजर अथवा मॉडर्ना के टीके में इस्तेमाल घटकों से उसे कोई एलर्जी है तो ऐसे में विकल्प के तौर पर जे एंड जे के जैनसन डिवीजन द्वारा बनाया गया टीका भी उपलब्ध होना चाहिए।