राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज सदन में कुछ मंत्रियों के मौजूद नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भवष्यि में वह ऐसा नहीं करने देंगे। नायडू ने सुबह आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के दौरान कई मंत्रियों के मौजूद नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि जिन मंत्रियों को आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखने है उन्हें अनुपस्थित नहीं होना चाहिए। अत्यंत विषम परस्थितिि में ही उन्हें सभापीठ से अनुमति लेकर अनुपस्थित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मंत्रियों के मौजूद नहीं होने अग्रिम सूचना दी जानी चाहिए और इसकी अनुमति ली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय सदन के नेता भी उपस्थित है कुछ मंत्री सदन में अपनी मौजूदगी को औपचारिक तौर पर लेते है।