Reliance Jio की ओर से हाल ही में अपने सभी प्लान पर बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन अब रिलॉयंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक रुपये का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में 30 दिन की बैधता दी जा रही है। इस प्लान को माई जियो ऐप या जीओ के अधिकारिक वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है। 1 रुपये का प्लान “वैल्यू” सेक्शन के तहत पाया जा सकता है, जो MyJio ऐप में “अन्य प्लान्स” टैब का हिस्सा है।
क्या मिल रहा इस प्लान में
जियो के इस प्लान में 30 दिन की बैधता दी जा रही है। और इसमें 100MB इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। अगर एक बार जब कोई उपयोगकर्ता डेटा कैप हिट करता है, तो ब्राउज़िंग गति 64kbps तक कम हो जाएगी। यह उन लोगों के लिए प्लान ज्यादा फायदेमंद हो सकती है, जो कम डाटा का उपयोग करते हैं और अपने जियो सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं। इसमें आपको फ्री एसएमएस व फ्री कॉलिंग का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
10 रुपये में 1GB का प्लान
इस प्लान से जियो यूजर्स अतिरिक्त डाटा का भी इस्तेमाल करते हैं। अगर वे 10 बार रिचार्ज करते हैं तो उन्हें 10 रुपये में 1 GB डाटा का लाभ होगा, जो वर्तमान में 15 रुपये में मिल रहा है। वहीं अगर आप 20 बार रिचार्ज करते हैं तो आपको 2GB डाटा दिया जाता है।
प्लान में हुई थी बढ़ोतरी
हाल ही में एयरटेल व वोडाफोन के बाद जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जिससे अब बेस प्लान, बढ़ोतरी के बाद, अब 75 रुपये के बजाय 91 रुपये है, और 28 दिनों के लिए 3GB डेटा और 50 एसएमएस देता है। 129 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 155 रुपये है। यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस दौरान यूजर्स 2GB व 300 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके बाद 179 रुपये (पहले 149 रुपये), 239 रुपये (पहले 199 रुपये) और 299 रुपये (पहले 249 रुपये) थे। इन सभी प्लान्स में 28 दिनों तक की वैलिडिटी और 2GB डेटा मिलता है।