अब सड़कों पर जानलेवा गड्ढे भरने के लिए नगर निगम को टेंडर की लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। यह काम अत्याधुनिक मशीन करेगी। सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर जाएगी और मशीन से मिनटों में गड्ढों को भर देगी।
शहर में किसी रोड पर गड्ढों की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम इसके लिए टेंडर निकालता है। टेंडर स्वीकृति के बाद ठेकेदार को लक्ष्य दिया जाता है। लेकिन तब तक कई हादसे हो चुके हो होते हैं। अब मशीन आने से ये सब कार्य आसान हो जाएंगे। यहां तक कि बड़े पैचवर्क भी मशीनों के जरिए किए जा सकेंगे।
नगर निगम असफॉल्ट इमल्शन बेस्ड ट्रक माउंटेड पैथहोल रिपेयरिंग मशीन खरीद रहा है। इसकी कीमत 81 लाख है। स्पेशल प्रोजेक्ट सेल के प्रभारी एवं अधिशासी अभियंता आरके सिंह कहते हैं कि अभी ट्रायल के तौर पर गड्ढों को भरने की मशीन मंगाई जा रही है। इसके बाद ऐसी कई मशीनें मंगाई जाएंगी। सभी छह जोनों में एक-एक मशीन रहेगी। यह मशीन स्वचालित है। इसमें मजदूरों को भी बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यूं होगा इस्तेमाल
इस मशीन में ही पूरा सिस्टम लगा होता है। इसमें गिट्टी रखने के लिए एक बड़ी डक्ट है। तारकोल गर्म करने के लिए ब्लोअर समेत अन्य हाईटेक संयंत्र हैं। गड्ढों को भरने से पहले सफाई के लिए हैवी प्रेशर से डस्ट साफ करने के बाद गिट्टी और तारकोल के मिश्रण को तेजी से गड्ढे में भरा जाएगा। तेज प्रेशर से गिट्टी तत्काल सेट हो जाएगी। रोड बराबर करने के लिए रोलर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमें रोलर भी लगा होगा।