3 दिसंबर, शुक्रवार को विशाखा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है। जिससे 7 राशियों के लिए दिन शुभ रहेगा। आज वृष, कर्क और मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग बन रहे हैं। कन्या, वृश्चिक, धनु और मकर राशि वालों के लिए फायदे वाला दिन रहेगा। इन राशियों के लोगों को नौकरी और बिजनेस में सितारों का साथ मिलेगा। इनके अलावा मेष, मिथुन, सिंह, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- आज आप अपने किसी विशेष कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। संबंधों को और अधिक मजबूत करने और उन्हें खास महत्व देने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। युवा वर्ग अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उचित प्रयास करेंगे।
नेगेटिव- अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें वरना आप किसी साजिश या किसी प्रकार की गुप्त योजना के शिकार हो सकते हैं। उस से मुक्त होना भी मुश्किल होगा। सकारात्मक बने रहने के लिए अनुभवी व्यक्तियों तथा प्रकृति के सानिध्य में रहे।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर किसी कर्मचारी द्वारा कुछ विघ्न और बाधाएं आ सकती है। हालांकि आप समस्याओं का निवारण करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ आपको अपने क्रोध और अति आत्मविश्वास पर कंट्रोल करना आवश्यक है। नौकरी मैं भी अपने काम के प्रति लापरवाही करना उच्च अधिकारियो को नाराज कर सकता है।
लव- प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमीओं का निवारण होगा। और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे।
स्वास्थ्य- गलत खानपान के कारण पेट खराब रह सकता है। संयमित आहार ले।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 3
वृष – पॉजिटिव- अभी समय से प्रयासरत किसी कार्य में उचित सफलता मिलने वाली है। आर्थिक स्थिति बेहतरीन सुधार होगा। लाभदायक यात्राओं के भी योग बनेंगे और उनके द्वारा उचित अवसर की प्राप्ति भी होगी। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं भी बनेंगे।
नेगेटिव- संतान की पढ़ाई को लेकर असंतुष्टि रह सकती है। घर के वातावरण को अनुशासित बनाकर रखना आवश्यक है। पैसे संबंधी उधारी लेने या देने से परहेज करें क्योंकि नुकसान होने जैसी स्थिति भी बन रही है।
व्यवसाय- इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपकी व्यवसाय संबंधी गतिविधियों को सीक्रेट रहे। वरना कोई व्यक्ति इसका दुरुपयोग करके आपको नुकसान पहुंचा सकता है। नौकरीपेशा व्यक्तियों को ऑफिस में मन मुताबिक परिवर्तन मिलने से राहत मिलेगी।
लव- व्यवसाय तथा व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्तता रहेगी। परंतु घर के वातावरण को अनुशासित बनाकर रखने के लिए समय निकालना आवश्यक है। प्रेम संबंधों में कुछ अलगाव होने जैसी स्थिति भी बन सकती है।
स्वास्थ्य- कब्ज, गैस आदि की समस्या रह सकती हैं। अपने उचित जांच करवाएं।
भाग्यशाली रंग- हरा भाग्यशाली अंक- 9
मिथुन – पॉजिटिव- आज आपके द्वारा लिया गया कोई महत्वपूर्ण निर्णय भविष्य में लाभदायक साबित होगा। बुजुर्गों का स्नेह व आशीर्वाद आपके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। परिवार की सुख सुविधाओं के प्रति भी आपका पूरा योगदान रहेगा। रुका हुआ पैसा मिलने की भी संभावना बन रही है।
नेगेटिव- गलतफहमी की वजह से संबंधों में दरार आ सकती है। अकारण ही मन में उदासी महसूस होगी। बच्चों को अधिक अधिक सुख सुविधाएं देने की अपेक्षा होने संयमित जीवन व्यतीत करना सिखाने की आवश्यकता है। यह समय लापरवाही की वजह उचित फैसले लेने का है।
व्यवसाय- व्यवसाय में अपने उत्पादन की क्वालिटी में सुधार की जरूरत है, इस गलती की वजह से बड़ा ऑर्डर आपके हाथ से निकल सकता है या कोई डील भी कैंसिल हो सकती है। सरकारी सेवारत लोगों को कोई महत्वपूर्ण कार्य भार मिलेगा।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। परिवार जनों के साथ मनोरंजन मैं भी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ अपना ब्लड प्रेशर संबंधी जांच करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क – पॉजिटिव- मन मुताबिक तरीके से कार्य बन जाने से आत्मविश्वास और मनोबल में इजाफा होगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात भी आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएगी। मानसिक शांति बनी रहेगी। मित्रों के साथ गेट टुगेदर भी रहेगा।
नेगेटिव- अपरिचित लोगों से ना उलझे, वरना बात बढ़ सकती है और आप मुसीबत में भी पढ़ सकते हैं।इसलिए बेहतर रहेगा कि दूसरों के मामले में ना उलझे। अपने बातचीत के लहजे में थोड़ी नरमी लाना आवश्यक है। व्यर्थ के कार्यों में भी अधिक खर्चा होगा।
व्यवसाय- अन्य गतिविधियों की वजह से व्यवसाय के प्रति उदासीन ना रहे। बिजनेस में नया एग्रीमेंट हो सकता है परंतु उसकी शर्तों पर पूर्ण रूप से अध्ययन जरूरी है। पार्टनरशिप संबंधी चल रहे विवादों का समाधान निकलेगा। संबंध दोबारा से मधुर हो जाएंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कहासुनी रहेगी।अतः कुछ समय परिवार के लिए भी निकाला अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- बढ़ते हुए वजन को व्यायाम व संयमित खानपान द्वारा नियंत्रित करने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5
सिंह – पॉजिटिव- अपने नजदीकी परिजनों की परेशानियों में उनकी मदद करना आपको सुखद अनुभूति देगा। प्रॉपर्टी खरीदने संबंधी अगर कोई प्रोग्राम बन रहा है तो उस पर गंभीरता से विचार करें समय उत्तम है। विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- व्यर्थ की गतिविधियों और आलोचनाओं में अपना समय खराब ना करें। आप की मानहानि हो सकती है। विद्यार्थी अपने अध्ययन के प्रति और अधिक एकाग्र चित्त रहें। मामा पक्ष के साथ अपने संबंधों को मधुर बनाकर रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में आंतरिक व्यवस्था और स्टाफ के साथ उचित सामंजस्य रखें। मामूली बात पर कोई इशू बन सकता है। नौकरीपेशा लोगों को रुके हुए काम में अधिकारियों की मदद मिलने से समस्या हल हो जाएगी।
लव- किसी कारणवश घर पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे। परंतु घर के सभी सदस्यों का सहयोग घर की व्यवस्था बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- मौसम की वजह से जोड़ो व हड्डियों में दर्द की वजह परेशानी रहेगी। अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
कन्या – पॉजिटिव- दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने के लिए आज ज्ञानवर्धक तथा गतिविधियों में समय व्यतीत करेंगे। जिससे मानसिक शांति मिलेगी। दैनिक व रोजमर्रा के कार्य यथावत चलते रहेंगे। समय अच्छा है। अचानक ही आपको कोई शुभ सूचना भी मिलेगी।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। आप पर कोई इल्जाम या लांछन लग सकता है तथा कोई साजिश की शिकार भी हो सकते हैं। आपको भावनात्मक सपोर्ट की आवश्यकता होगी। बेहतर होगा कि कुछ समय मेडिटेशन, धार्मिक स्थल आदि में लगाएं।
व्यवसाय- व्यवसायिक नजरिये से ग्रह गोचर अनुकूल है। अचानक बड़ा ऑर्डर मिलने से ज्यादा फायदा हो सकता है। खासकर स्त्री वर्ग अपने व्यवसाय में अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। ऑफिस मैं आपकी कार्यप्रणाली की सराहना होगी।
लव- जीवन साथी का घर के प्रति सहयोग और समर्पण भाव आपको चिंता मुक्त रखेगा। तथा घर का वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कोई मौसमी परेशानी रह सकती हैं। अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1
तुला – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत सुखद रहेगी।आपकी योजनाओं को कार्य रूप प्राप्त होगा। मेहनत के अनुरूप उचित लाभ के योग बने हुए हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। अपनी फिटनेस के लिए भी समय निकालना आपको स्वस्थ रखेगा।
नेगेटिव- घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी।उनका ध्यान रखना अति आवश्यक है। बच्चे अपनी किसी समस्या को लेकर तनाव में रहेंगे। परंतु परिजनों के आपसी सहयोग से स्थितियां जल्द ही ठीक हो जाएंगी।
व्यवसाय- व्यस्तता की वजह से विषय पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। हालांकि गतिविधियां घर में रहकर ही क्रियान्वित होंगी। रचनात्मक व मीडिया से संबंधित व्यवसाय महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। सहयोगियों और कर्मचारियों पर विश्वास रखना उनके आत्मबल को बढ़ाएगा।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा पारिवारिक व्यवस्था बेहतरीन बनाकर रखेंगे। विवाह योग्य युवाओं के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।किसी प्रकार की भी चिंता ना करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
वृश्चिक – पॉजिटिव- दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी। कार्य नियत समय पर संपन्न होते जाएंगे। ईश्वरीय शक्ति पर आपका दृढ़ विश्वास रखने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। तथा कुछ नया सीखने के चाह में भी समय अपना व्यतीत करेंगे। घर में भी कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजना बन सकते हैं।
नेगेटिव- वार्तालाप करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें, क्योंकि इनकी वजह से तनाव इस कदर हावी हो सकता है कि बनते कामों मे रुकावटें आएंगी। अनावश्यक यात्राएं भी स्थगित रखना जरूरी है।
व्यवसाय- कारोबार में कोई ऐसी लाभदायक सूचना मिलेगी कि जिसकी आपने अपेक्षा भी ना की होगी। कोई निवेश संबंधी महत्वपूर्ण ऑफर मिलेगा। सरकारी सेवारत व्यक्तियों का अपने कार्यालय में दबदबा बना रहेगा।
लव- पति-पत्नी अपनी अपनी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे। पुराने मित्र से मुलाकात बीती यादें ताजा करवाएगी।
स्वास्थ्य- असंतुलित खानपान की वजह से पेट में जलन व एसिडिटी जैसी समस्या रहेगी। तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6
धनु – पॉजिटिव- घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी और समय हंसी खुशी व्यतीत होगा। आपकी आदर्शवादी तथा अच्छे बुरे की समझ जैसा व्यवहार आपके समाजिक छवि को और अधिक निखरेगा। घर की साज-सज्जा संबंधी कार्यों में भी ध्यान देंगे।
नेगेटिव- घर की व्यवस्था संबंधी गतिविधियों में खर्चों की अधिकता रहेगी जिसका असर आपके बजट पर पड़ेगा। किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ गलतफहमी की वजह से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। समय रहते इनका समाधान कर ले तो अच्छा है।
व्यवसाय- यह समय व्यवसायिक कार्यों के लिए बहुत ही अनुकूल है। इंश्योरेंस व पॉलिसी से संबंधित व्यवसाय में मुनाफा दायक स्थितियां रहेंगी। पार्टनरशिप संबंधी कार्य में आपके निर्णय सर्वेपरि व फायदेमंद रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों की कोई उन्नति दायक यात्रा संभव हैं।
लव- विवाहित जीवन में खुशहाली रहेगी। साथ ही विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात पुरानी यादें तरोताजा करेगी।
स्वास्थ्य- इंफेक्शन जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। स्त्री वर्ग विशेष रूप से अपना ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9
मकर – पॉजिटिव- इस समय भाग्य आपके पक्ष में नई उपलब्धियां प्रदान कर रहा है। आप अपने वाक् चातुर्य से तमाम बाधाएं पार करके आगे बढ़ेंगे तथा विशेष व्यक्तियों से मुलाकात भी सार्थक रहेगी। आपकी कार्यशैली सराहनीय रहेगी। निवेश करने के लिए अनुकूल समय है।
नेगेटिव- अपनी योजनाओं को बनाने के साथ-साथ उन्हें क्रियान्वित करने का भी प्रयास करें क्योंकि कभी-कभी बहुत अधिक सोचने विचारने में समय हाथ से निकल सकता है। किसी के व्यक्तिगत मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें इससे आपकी ही साख पर सवाल उठेंगे।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में चुनौतियां सामने आ सकती हैं। ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। प्रतिस्पर्धा की अधिकता के कारण तनाव रहेगा परंतु आप उसमें सफलता पाने में सक्षम रहेंगे। इंटरनेट से जुड़े बिजनेस में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं।
लव- जीवनसाथी का आपके कार्यों के प्रति सहयोग रहेगा। जिससे आपको अपने तनाव से काफी हद तक राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अत्यधिक तनाव के कारणों से अपना बचाव करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3
कुंभ – पॉजिटिव- परिवार जनों के सहयोग से आपके अधिकतर का मन मुताबिक तरीके से संपन्न होते जाएंगे। जिसकी वजह से आप तनावमुक्त होकर अपने रुचि संबंधी कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। किसी रिश्तेदार के यहां मांगलिक समारोह में जाने का अवसर भी प्राप्त होगा।
नेगेटिव- कुछ नकारात्मक परिस्थितियां आपको परेशान करेंगे परंतु आप अपनी क्षमता द्वारा उन्हें हल करने में सक्षम भी रहेंगे। सिर्फ वाणी और क्रोध पर काबू बनाकर रखें अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ सकता है। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल आदि के चक्कर भी लगेंगे।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आंतरिक व्यवस्था अच्छी रहेगी और सहकर्मी पूरे मन से काम पूरा करेंगे। आप अपनी बुद्धिमता व चतुराई से कोई महत्वपूर्ण अनुबंध भी प्राप्त कर लेंगे। नौकरी में लक्ष्य की प्राप्ति प्रयासों द्वारा अवश्य ही संभव है।
लव- पति-पत्नी में सामंजस्य के अभाव की वजह से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना आपके संबंधों को मधुर बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- जुखाम खांसी की वजह से छाती में इंफेक्शन रहेगा। उचित इलाज लेना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8
मीन – पॉजिटिव- घर में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्साह भरा वातावरण रहेगा तथा नई वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है। मित्रों के साथ मनोरंजन संबंधी पार्टी का आयोजन भी होगा। अगर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कार्यवाही चल रही है तो समय अति अनुकूल है।
नेगेटिव- अपने नजदीकी कुछ लोग ही आप के खिलाफ कुछ योजनाएं बना सकते हैं इसलिए सचेत रहें।कभी-कभी विपरीत परिस्थितियां होने के कारण आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। जिसका असर आपके घर परिवार व बच्चों पर भी पड़ेगा। इसलिए अपने व्यवहार को संयमित बनाकर रखें।
व्यवसाय- व्यक्तिगत परेशानियों के बावजूद वेबसाइट व्यवस्था उचित रखने में सफल रहेंगे। आमदनी बढ़ सकती है। कमीशन तथा टैक्स संबंधी कार्यों से जुड़े व्यवसाय मैं फायदेमंद स्थितियां बनेंगी। नौकरीपेशा लोगों की इच्छा के मुताबिक काम पूरे होंगे।
लव- विवाहित जीवन सुखी व समृद्ध रहेगा। परंतु जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- लापरवाही की वजह से वर्तमान मौसम का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8