उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता पॉलीटेक्निक और हाईकोर्ट समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा एक ही दिन 12 दिसंबर को पड़ने से प्रतियोगी परेशान हैं। अभ्यर्थियों ने आयोग के सचिव को ज्ञापन देकर प्रवक्ता परीक्षा कुछ समय बाद कराने की मांग की है। ताकि वे समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकें।
छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट ने आरओ भर्ती परीक्षा की तारीख 42 दिन पहले घोषित कर दी थी। जबकि लोक सेवा आयोग ने बाद में 12 दिसंबर को परीक्षा का निर्णय लिया। लिहाजा आयोग को परीक्षा आगे बढ़ानी चाहिए।