कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार प्रदेशवासियों को जल्द से जल्द टीके का कवच देने का प्रयास कर रही है। फिलहाल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने के लिए तीन वर्गों में बांट कर टीकाकरण किया जा रहा है। अब ग्रामीण इलाकों में इसे और गति दी जाएगी। प्रदेश की जिस ग्राम पंचायत में पहली डोज पूरी तौर पर ग्रामवासियों की दी जा चुकी होगी वहां दूसरी डोज देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उस गांव को प्रथम डोज संतृप्त ग्राम की संज्ञा देने के साथ ही वहां के ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। वहीं दोनो डोज पूरी करने वाले ग्राम को कोविड सुरक्षित ग्राम की संज्ञा दी जाएगी।
अब दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित, वृद्ध जनों से संपर्क कर घर पर ही उनका टीकाकरण किया जाएगा। एएनएम घर घर जाकर इन लोगों को चिन्हित करेंगी। जिसके बाद इनका रजिस्ट्रेशन कर घर पर ही टीकाकरण करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाते हुए विभाग की ओर से अब घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही अब टीका सेंटर पर ही पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। अब तक पहली डोज न पाने लेने वालों की अलग सूची तैयार की जाएगी। जिनका दूसरा डोज ओवरड्यू हो गया हो, उनकी एक अलग सूची बनाई जाएगी।