अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और चित्रागंदा सिंह (Chitrangada Singh) स्टारर फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) इन दिनों सुर्खियों में हैं। शुक्रवार यानी 3 दिसंबर को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज हो गई है, जिसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन, फिल्म रिलीज के साथ ही मेकर्स को 440 वोल्ट का झटका लग गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म कई वेब साइट्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब कोई फिल्म लीक हो गई हो। फिल्म को लीक करने के मामले में इस बार भी सबसे कुख्यात साइट तमिल रॉकर्स (Tamilrockers) का नाम सामने आया है। इस साइट से फिल्म को बड़े आराम से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा कई और साइट्स भी हैं जहां से फिल्म को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। ये फिल्म अभी टेलीग्राम, फिल्मी जिल्ला समेत कई साइट्स पर मौजूद है। आपको बताते चलें कि फिल्म लीक होने से मेकर्स को भारी नुकसान होना तय है।
वहीं, अगर बात करें बॉब बिस्वास फिल्म की तो यह फिल्म 2012 की थ्रिलर ‘कहानी’ का स्पिन-ऑफ है, जिसे दिया अन्नपूर्णा घोष के पिता सुजॉय घोष ने लिखा और निर्देशित किया है। कहानी में, बॉब बिस्वास (शाश्वत चटर्जी) को एक डरपोक बीमा एजेंट के रूप में सहायक भूमिका में देखा गया था। वहीं नई फिल्म में अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वास का किरदार निभा रहे हैं।