चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जहां एक तरफ अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक के बाद एक स्मार्टफोन लेकर आ रही है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी एक नए स्मार्टफोन Realme 9i पर काम कर रही है, जिसे अगले साल यानी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 9i रेंडरर्स को ऑनलाइन देखा गया है। वहीं, दूसरी तरफ अब कंपनी भारतीय मार्केट में Watch T1 को जल्द ही पेश कर सकती है। लीक रिपोर्ट्स की मानें Realme Watch T1 को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया।
मॉडल नंबर RMW2103 के साथ Realme Watch T1 को अब BIS वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा सबसे पहले इसे देखा गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अक्टूबर में चीन में लॉन्च किए गए Realme Watch T1 मॉडल का मॉडल नंबर RMW2012 है। हालांकि, लिस्टिंग के अलावा अभी और कीमत और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
Realme ने इस साल की शुरुआत में CNY 699 में Watch T1 स्मार्टवॉच लॉन्च की थी, जो लगभग 8,200 रुपये है। इसकी कीमत लगभग Realme Watch S Pro के आसपास है, जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था।
रियलमी वॉच टी1 स्पेसिफिकेशंस
चीन मार्केट में लॉन्च हुए रियलमी वॉच टी1 में 1.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 416×416 पिक्सल है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 325 पीपीआई है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। Realme Watch T1 के अंदर 4GB स्टोरेज है, जो डेटा और म्यूजिक को स्टोर करने के लिए अच्छा है।
Realme Watch T1 में रीयल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और जियोमैग्नेटिक सेंसर है। इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड भी हैं, जिनमें बैडमिंटन, एलिप्टिकल, हाइकिंग और वॉकिंग शामिल हैं। स्मार्टवॉच के कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ V5.0, GPS/ A-GPS/ GLONASS/ गैलीलियो और NFC शामिल हैं। Realme Watch T1 में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए भी सपोर्ट है। वॉच को ब्लैक, मिंट और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ भारत में पेश किया जा सकता है।