पाकिस्तान की इकॉनमी का बुरा हाल है। बढ़ती महंगाई से पाकिस्तान के आम लोग परेशान हैं। पाक पीएम इमरान खान भी कई बार खस्ताहाल इकॉनमी को लेकर कह चुके हैं। अब सर्बिया में पाकिस्तान एंबेसी के आधिकारिक ट्विटर पेज से महीनों से सैलरी नहीं मिलने की शिकायत की गई है।
एंबेसी ने ट्वीट कर कहा है कि महंगाई ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। आप (इमरान खान) कब तक उम्मीद करते हैं कि हम सरकारी अधिकारी चुप रहेंगे और पिछले 3 महीनों से बिना सैलरी के आपके लिए काम करते रहेंगे। हमारे बच्चों को फीस न भुगतान करने के कारण स्कूल से बाहर कर दिया गया है। क्या यही नया पाकिस्तान है? एक और ट्वीट में एंबेसी ने कहा है कि मुझे माफ कीजिएगा इमरान खान। मेरे पास कोई और रास्ता नहीं बचा था।
डॉक्टर अर्स्लन खालिद पीएम इमरान खान के डिजिटल मीडिया के लिए फोकल पर्सन हैं। मामले को लेकर उन्होंने कहा है कि विदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है और पाकिस्तान विदेश मंत्रालय इसकी जांच कर रहा है।
हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट के साथ एक समझौता कर 3 बिलियन डॉलर का कर्ज लिया है। पकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कर्ज महंगे ब्याज दर पर लिया गया है। पाकिस्तान चीन के साथ भी कई बिलियन कर्ज के तले डूबा हुआ है। सोशल मीडिया पर भारत, पाकिस्तान के साथ दुनिया भर के लोग इस ट्वीट पर पाकिस्तान सरकार और इमरान खान की खिल्ली उड़ाई है। कई लोगों ने इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बेइज्जती बताया है।