ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट डायरेक्टर (लॉ) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। होम डिपार्टमेंट के अंतर्गत ओडिशा सेक्रेटेरियल सर्विस के ग्रुप B में कुल 80 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 26 नवंबर, 2021 से 80 खाली पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। एक बार उम्मीदवार ने पद के लिए आवेदन किया है, तो उनका चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर एप्लिकेशन में स्किल टेस्ट और वाइवा वॉयस टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन/री- रजिस्ट्रेशन लिंक खोलना: 26 नवंबर, 2021
– रजिस्ट्रेशन/री-रजिस्ट्रेशन लिंक को बंद करना: 24 दिसंबर, 2021
-रजिस्ट्रर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 31 दिसंबर, 2021
डायरेक्ट आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना चाहिए।
सैलरी
चुने गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 44,900 रुपये सैलरी दी जाएगी।
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन की फीस देनी होगी जो रिफंड नहीं की जाएगी। वहीं SC/ST उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
एग्जामिनेशन सेंटर
लिखित परीक्षा कटक/भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी।
कैसे करना है आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार OPSC की संबंधित वेबसाइट, यानी opsc.gov.in के माध्यम से OPSCपोर्टल पर उपलब्ध विस्तृत निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।