वीवो Y76 5G लॉन्च की तारीख 23 नवंबर है, कंपनी ने पुष्टि की है। डेब्यू से पहले, वीवो की वाई सीरीज़ में लेटेस्ट फोन के डिज़ाइन और प्रमुख स्पेक्स का एक टीज़र के माध्यम से खुलासा किया गया है। कुछ वीवो Y76 5G फोन स्पेसिफिकेशन को भी ऑनलाइन इत्तला दे दी गई है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वीवो Y76 5G चीन में वीवो Y76s 5G के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद आ रहा है। दोनों फोन डिजाइन में समान दिखते हैं, लेकिन उनके स्पेक्स में अंतर होने की संभावना है।
यहां देख सकेंगे लॉन्च इवेंट
दरअसल, फोन को शुरुआती तौर पर मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा। वीवो मलेशिया ने अपने फेसबुक हैंडल के जरिए नए वीवो Y76 5G स्मार्टफोन के आने को टीज किया है। वर्चुअल लॉन्च इवेंट 23 नवंबर को रात 8.30 बजे MYT (5.30pm IST) पर होगा। इस कार्यक्रम की लाइवस्ट्रीम वीवो मलेशिया द्वारा अपने सोशल मीडिया चैनलों पर की जाएगी। वीवो Y76 5G देश में ई-कॉमर्स साइट्स Lazada और Shopee के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत सहित अन्य बाजारों में फोन की उपलब्धता की घोषणा की जानी बाकी है।
सामने आई कैमरा डिटेल्स
स्मार्टफोन को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ आने के लिए टीज किया गया है और इसे ब्लैक कलर में दिखाया गया है। वीवो Y76 5G में फ्लैश के साथ एक रैक्टेंगुलर मॉड्यूल के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की पुष्टि की गई है। कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर है। कंपनी द्वारा अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है।
जाने-माने टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (@ सुधांशु 1414) ने डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ वीवो Y76 5G की तस्वीरें पोस्ट की हैं। टिपस्टर के मुताबिक, आने वाले फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले होगा। अन्य हाइलाइट्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ 8GB रैम (4GB एक्सटेंडेड रैम) और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है। टिपस्टर का यह भी कहना है कि फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
वीवो Y76 5G को एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड फनटच ओएस के साथ आने के लिए कहा गया है। कहा जा रहा है कि हैंडसेट में 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4100mAh की बैटरी है। अन्य फीचर्स में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं। हैंडसेट को कॉस्मिक ऑरोरा और मिडनाइट स्पेस रंगों में आने के लिए कहा जा रहा है।
हाल ही में लॉन्च हुआ है वीवो Y76s, देखें कीमत-फीचर्स
वीवो Y76s को पिछले हफ्ते चीन में 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 1,799 (लगभग 20,800 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। फोन 8GB+256GB में भी आता है जिसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,200 रुपये) है। स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन में 6.58-इंच का फुल-एचडी + (1080×2408 पिक्सल) डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट और डुअल रियर कैमरा यूनिट शामिल है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। Vivo Y6s की ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 4,100mAh की बैटरी भी है जो 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।