मोटोरोला ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच Moto Watch 100 को लॉन्च किया है। इस वॉच को कंपनी ने अमेरिका में पेश किया है। इसकी कीमत 99.99 डॉलर (करीब 7,430 रुपये) है। वॉच को सेल के लिए कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। मोटोरोला की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच 14 दिन की बैटरी लाइफ के अलावा कई शानदार हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है।
मोटो वॉच 100 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वॉच में कंपनी 42mm का सर्कुलर ऐल्युमिनियम केस ऑफर कर रही है। आसानी से स्ट्रैप चेंज करने के लिए वॉच में 20mm का ‘Quick Release Spring Bar’ दिया गया है, जो स्टेनलेस स्टील का बना है। वॉच में कंपनी 1.3 इंच का LCD ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले दे रही है। 45.5 ग्राम वजन वाली यह वॉच दो कलर ऑप्शन में आती है।
5ATM वॉटर रजिस्टेंस वाली इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर और SpO2 सेंसर के साथ एक ऐक्सेलरोमीटर और एक जाइरोस्कोप दिया गया है। वॉच बास्केटबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, हाइकिंग, स्कीइंग और योग जैसे 26 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें कंपनी स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर भी दे रही है।
मोटो वॉच 100 में 355mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फुल चार्ज होने पर 14 दिन तक का बैकअप देती है। बैटरी को 0-100 प्रतिशत चार्ज होने में एक घंटे से भी कम का समय लगता है। यह वॉच कंपनी के अपने ओएस Moto Watch OS पर काम करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस, GLONASS और BeiDou जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।