भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रूप में अपना नया कोच मिल चुका है. द्रविड़ ने रवि शास्त्री के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से ये जिम्मेदारी संभाली है. द्रविड़ ने सीनियर टीम के साथ अपने कोचिंग करियर का आगाज जीत के साथ किया है. भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया. जहां अधिकतर लोग द्रविड़ के टीम के साथ जुड़ने से खुश हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) को इस बात से हैरानी है कि द्रविड़ ने ये पद स्वीकार कर लिया. द्रविड़ ने हालांकि पहले कोच बनने से इनकार कर दिया था लेकिन फिर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गंगुली के कहने पर उन्होंने ये पद स्वीकार कर लिया.
पॉन्टिंग ने द ग्रेड पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा, “सच बताऊं तो मैं हैरान हूं कि द्रविड़ ने यह जिम्मेदारी संभाली. ऐसी काफी बातें थी कि वह अपने अंडर-19 रोल में काफी खुश हैं. मुझे उनके परिवार के बारे में नहीं पता लेकिन मुझे पता है कि उनके बच्चे हैं. इसिलए मैं हैरान हूं कि उन्होंने ये जिम्मेदारी ली.”
पॉन्टिंग को भी मिला था प्रस्ताव
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने साथ ही कहा है कि उन्हें भी भारतीय टीम के कोच बनने का प्रस्ताव मिला था. उन्होंने बताया कि आईपीएल-2021 के दौरान उनके सामने ये प्रस्ताव आया था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि जो लोग उनके पास ये प्रस्ताव लेकर आए थे वो उन्हें कोच बनाने के लिए काफी प्रतिबद्ध थे लेकिन उन्होंने वर्कलोड के कारण ये प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया.
उन्होंने कहा, “आईपीएल के दौरान मैंने कुछ लोगों से टीम इंडिया के मुख्च कोच को लेकर बात की थी. जिन लोगों से मैंने बात की थी वह चाहते थे कि मैं कोच बनूं. पहली चीज जो मैंने कही कि मैं इतना समय नहीं दे सकता. इसका मतलब होगा कि मैं आईपीएल में कोचिंग नहीं कर सकूंगा. साथ ही मुझे चैनल 7 के साथ काम को छोड़ना होगा.”
दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफल कार्यकाल
- पॉन्टिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच हैं और उनके आने के बाद से टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. उनके कोच रहते ही टीम ने 2019 में लंबे अरसे बाद प्लेऑफ में जगह बनाई थी. 2020 में टीम पहली बार आईपीएल फाइनल खेली लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों खिताबी मुकाबला हार गई. 2021 में वह टीम को प्लेऑफ में ले जाने में सफल रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स से पहले पॉन्टिंग मुंबई इंडियंस के साथ भी काम कर चुके हैं.