एबी

कल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर बना। आरसीबी की टीम ने मात्र 49 रन पर ही ऑल आउट होकर यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। साथ ही आरसीबी की टीम को 82 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

बैंगलोर से पहले राजस्थान ने बनाया था आईपीएल का सबसे कम स्कोर, जानें

इस मैच में बैंगलोर की बल्लेबाजी बेहद ही ख़राब रही। क्रिस गेल, विराट कोहली और  डिविलियर्स जैसे कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा पाए। गेल ने 7, विराट ने शुन्य और एबी डिविलियर्स सिर्फ 8 रन ही बना पाए। विराट कोहली आईपीएल इतिहास में तीसरी बार शून्य पर आउट भी हुए। आउट होने के बाद विराट कोहली ने डग आउट में पहुंच कर मैच अधिकारी को बुलाकर डांट लगानी शुरू कर दी।

VIDEO: जब शून्य पर आउट होने पर गुस्से से लाल कोहली ने मैच अधिकारी को लगाई डांट

एबी डिविलियर्स ने भले ही बल्लेबाजी में कुछ न कर पायें हो लेकिन उन्होंने इस मैच में एक शानदार कैच पकड़कर सबका दिल जीत लिया। एबी डिविलियर्स ने बाउंड्री लाइन पर पारी की 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज कुल्टर नाइल का कैच पकड़ा।

देखें एबी डिविलियर्स का वो शानदार कैच