भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने गुरुवार को कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर दो जगहों पर एक-दूसरे को दिवाली की मिठाइयां भेंट की। रक्षा सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के उरी सेक्टर में कमान पोस्ट के पास अमन सेतु पुल पर दोनों सेनाओं के बीच दिवाली की मिठाइयों का पारंपरिक आदान-प्रदान हुआ।
मिठाइयों के आदान-प्रदान का दूसरा बिंदु कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में किशनगंगा नदी पर तिथवाल रहा।
सेना ने कहा, मिठाइयों का आदान-प्रदान त्योहार की सच्ची भावना के साथ शांति, सद्भाव और करुणा को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
एक-दूसरे को मिठाई उस समय भेंट की गई है, जब दोनों सेनाएं नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का सख्ती से पालन कर रही हैं।