Bihar Politics: बिहार के गोपालगंज और बेतिया में शराब पीने से मौत की खबरों के बाद सियासत गर्म है। इस घटना ने विपक्षी दल को बड़ा मुद्दा दे दिया है। राजद और कांग्रेस की ओर से सरकार पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सरकार पर निशाना साधा है। शराबबंदी को लेकर सरकार की विफलता का आरोप लगाया है। गया के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भी सरकार की शराबबंदी पर सवाल उठाए हैं। राजद विधायक ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम का फरमान था कि जिस गांव में शराब मिलेगी, वहां के मुखिया को जेल होगी। यह हाल तो पूरे बिहार का है। तब तो बिहार के मुखिया पर कार्रवाई हो।
गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण में शराब से मौत
बता दें कि गोपालगंज में अब तक 11 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। स्वजनों का कहना है कि उनलोगों की मौत शराब पीने से हुई है। इसी तरह पश्चिम चंपारण के नौतन में 15 लोगों की जान जा चुकी है। इस घटना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। सरकार के लिए भी असहज स्थिति हो चुकी है। गोपालगंज में वहां के एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानेदार और चौकीदार को निलंबित कर दिया है। इस घटना के बाद से विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया है। विधानसभा उपचुनाव के बाद शांत बैठे नेता प्रतिपक्ष ने तो सरकार पर जमकर तंज कसा है। बिहार में बालू मामले में हुई कार्रवाई जैसी कार्रवाई शराब मामले में भी किए जाने की मांगें उठने लगी है। बहरहाल बिहार में लगातार शराब से मौत की घटनाएं हो रही हैं। पूर्व में नवादा समेत कई अन्य स्थानों पर भी लोगों की मौत जहरीली शराब से हो गई थी। अब सबकी नजरें सरकार पर टिकी हुई हैं। सीएम नीतीश कुमार इस मामले में क्या कदम उठाते हैं, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल तो सियासत चरम पर है।