रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केदारधाम में पहले चरण में हो चुके कामों का लोकार्पण किया. इसी दौरान पीएम मोदी दूसरे चरण में करीब 120 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ. पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मोदी केदारनाथ धाम में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का ऐलान करेंगे.
जय केदार के उद्घोष से समापन
देशवासियों को छठ समेत अन्य सभी पर्वों की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने ‘जय केदार’ का उद्घोष करते हुए अपने संबोधन का समापन किया
‘पिछली शताब्दी की मांग इस शताब्दी में पूरी की’
उत्तराखंड समेत पूरे देश के रिटायर्ड फौजी भाइयों के लिए हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को मंजूरी दी, जिसका फायदा करोड़ों लोगों को हुआ. अब पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी दोनों उत्तराखंड के काम आ रही है. कोरोना काल में उत्तराखंड वासियों ने अद्भुत अनुशासन का परिचय किया. यहां की सरकार तेजी से जनता के हित में काम कर रही है: PM मोदी
उत्तराखंड में विकास योजनाओं की रफ्तार जारी
उत्तराखंड में विकास कार्यों का निस्तारण तेजी से हो रहा है. उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ जारी है. मेरे शब्दों को लिखकर रख लीजिए. पिछले सौ साल में यहां जितने यात्री आए हैं उससे ज्यादा यात्री यहां आने वाले 10 साल में आने वाले हैं. 21 वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है. उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों की रफ्तार तेजी से बढ़ी है: PM मोदी
गुलामी के दौर में आस्था को खरोंच नहीं आने दी’
पीएम बोले कि आदि शंकराचार्य ने पवित्र मठों की स्थापना की, चार धामों की स्थापना की, द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पुनर्जागरण का काम किया. आदि शंकराचार्य सबकुछ त्यागकर देश, समाज और मानवता के लिए जीने वालों के लिए एक सशक्त परंपरा खड़ी की. जब भारत गुलाम था तब उस दौर में भी शंकराचार्य ने हिंदू धर्म और श्रद्धालुओं की आस्था पर खरोंच नहीं आने दी: PM मोदी