लोगों को असली और नकली के बीच अंतर कर पाना अब मुश्किल हो रहा है. कई बार असली सामानों को भी लोग नकली समझ लेते हैं. ऐसा ही एक वाक्या इंग्लैंड में एक महिला के साथ हुआ. महिला के पास हीरे के एक अंगूठी थी. महिला उसे नकली ही समझती थी. इसी कारण उसे कोई तवज्जों नहीं देती थी. महिला उसे फेंकने वाली थी. महिला को उस वक्त झटका लगा जब महिला कॉस्ट्यूम ज्वैलरी को बेचने के लिए पूर्वोत्तर इंग्लैंड में एक नीलामीकर्ता के पास गई और उसके उस हीरे की अंगूठी की बोली 2 मिलियन पाउंड यानी की 20,45,28,800 रुपये लगाई गई. महिला यह सोचकर हैरान रह गई कि जिस अंगूठी को वह नकली हीरे की समझ फेंकने वाली है इसकी कीमत 20 करोड़ से अधिक लगी हैं.
महिला ने कहा नीलामी घर को पहले लगा कि वो एक क्यूबिक ज़िरकोनिया सिंथेटिक हीरे जैसा है. उसे अंगूठी को निदेशक के कार्यालय में संग्रहीत किया गया और किसी ने सुझाव दिया कि इसका परीक्षण किया जाना चाहिए. नीलामी घर ने एक परीक्षक के जरिए हीरे की टेस्टिंग कराई और वो एक असली हीरा निकला. इसके बाद नीलामकर्ताओं ने इसे लंदन और बेल्जियम के विशेषज्ञों के पास भेजा, जिन्होंने पुष्टि की कि यह 34 कैरेट का हीरा है. कैरेट माप पत्थर के वजन से संबंधित होता है. जितने उच्च कैरेट का पत्थर पाया जाता है वह उतना अधिक मूल्यवान होता है.