NTA DUET PG 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET)-2021 के 34 पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज का रिजल्ट जारी कर दिया है। DUET स्कोर कार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
NTA DUET PG course scorecard: कैसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- “DUET scorecard link” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- ” registration details” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 5- स्कोर्डकार्ड आपके सामने होगा।
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें।
“आंसर की ऑब्जेक्शन को 19 अक्टूबर 2021 से 21 अक्टूबर 2021 तक लाइव किया गया था। स्कोर कार्ड अब https://ntaexam2021.cbtexam.in/CandidateKeyChallenge/LoginPage.aspx पर होस्ट किए गए हैं। उम्मीदवार दिए गए लिंक पर लॉगिन कर सकते हैं और देख सकते हैं / डाउनलोड कर सकते हैं। / उनके स्कोर कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं ”
पूरे भारत में 26, 27, 28, 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2021 को दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET)-2021 के लिए प्रवेश परीक्षा। परीक्षा 27 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की थी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल थे।