कल गुरुवार को देशभर में रोशनी का त्योहार दिवाली मनाया जाएगा. इस दिन लोग भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन मां लक्ष्मी के आगमन के लिए लोग अपने घरों में साफ-सफाई और रंग-रोगन करते हैं. दिवाली (दीपावली) धनतेरस, नरक चतुर्दशी, महालक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भाईदूज, इन 5 पर्वों का मिलन है. ऐसे में ये पूरा हफ्ता ही पूजा अर्चना के लिए विशेष है लेकिन लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है. तो आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बना रहे.
दिवाली के दिन करें ये काम
मां लक्ष्मी सफाई वाले घर में ही वास करती हैं. इसलिए दिवाली वाले दिन घर में साफ-सफाई करें.
सुबह ही स्नान आदि दैनिक कामों से निवृत्त होकर लक्ष्मी पूजन की तैयारी करें. घर के दरवाजे पर रंगोली बनाएं.
दिवाली पूजन में गाय के घी का इस्तेमाल करें. गाय का घी शुद्ध माना जाता है. इसलिए गाय के घी से पूजन करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
घर के हर कोने और मुख्य द्वार को दीयों की रोशनी से जगमग करें और पूजन के वक्त साफ धुले हुए कपड़े पहनें.
पूजन के लिए दीवार को पोतकर गेरू से लक्ष्मीजी का चित्र बनाएं और वहां एक पटरी रखकर उस पर कलावा बांधकर मूर्तियों को स्थापित कर उनकी पूजा करें.
दिवाली के दिन ना करें ये काम
दिवाली के दिन किसी भी गरीब या जरूरतमंद को घर से खाली हाथ ना लौटाएं.
दिवाली के दिन घर में गंदगी नहीं रहनी चाहिए, वरना मां लक्ष्मी का घर में आगमन नहीं होगा.
दिवाली के दिन चमड़े से बनी चीजें तोहफे में नहीं देनी चाहिए. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं.
(डिस्कलेमर- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इस जानकारी की पूर्ण सत्यता का दावा नहीें करते हैं. कृप्या पूरी जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें.)