मनोरंजन जगत के बहुत से सितारे ऐसे होते हैं जो लगातार काम करते रहते हैं जबकि कई सितारे कुछ ब्रेक के बाद काम पर लौटते हैं। कई बार लगातार फ्लॉप फिल्में देने से तो कभी पारिवारिक वजहों से कई सितारे ब्रेक पर जाकर फिर फिल्मों में वापसी करते हैँ। भोजपुरी सिनेमा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। हाल ही में छह साल से बड़े पर्दे से दूर अभिनेत्री रिंकू घोष भी अब भोजपुरी सिनेमा में लौट रही हैं।
इस वजह से सिनेमा से दूर हो गई थीं रिंकू
रिंकू ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। उन्होंने इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया लेकिन फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। वह करीब छह साल से ब्रेक पर थीं अब वह वापसी के लिए तैयार हैं। रिंकू बहुत जल्द जी गंगा के एक रियलिटी शो में नजर आएंगी। इसके साथ ही रिंकू ने एक इंटरव्यू में पर्दे से दूर रहने की वजह बताई है।
रिंकू घोष ने इंडस्ट्री में रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया। रवि किशन संग उनकी फिल्म बिदाई को काफी पसंद किया गया था। उनका करियर भी काफी अच्छा चल रहा था। हालांकि बीच में अचानक से रिंकू ने फिल्मों से दूरी बना ली। अब हाल ही में रिंकू ने बताया कि असल में फिल्मों से दूरी की वजह शादी है।
दरअसल रिंकू शादी करके विदेश में सेटल हो गई थीं इसलिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर थीं। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई यह है कि मैं अपने असल जिंदगी के हीरो के साथ शादी करके मस्कट शिफ्ट हो गई थी। शादी करके भारत से बाहर चली गई थी और अपनी गृहस्थी में रम गई थीं। अब मैं छह सालों बाद भारत लौटी हूं और अपने फैंस के बीच आ गई हूं’।
रिंकू ने कहा कि, ‘उन्होंने पहले ही फैसला किया था कि जब वह शादी करेंगी तो जीवन के कुछ साल अपनी शादी को देंगी। उन्होंने आगे कहा मेरी शादी अरेंज मैरिज थी। उस वक्त मेरा पूरा ध्यान शादीशुदा जिंदगी पर था। मुझे बहुत प्यार मिला। मेरे पति ने मुझे बहुत प्यार दिया जिस कारण सच बोलूं तो इंडस्ट्री को ज्यादा मिस नहीं किया’।
हालांकि अब रिंकू इंडस्ट्री में लौट आई हैं। रिंकू घोष ने कहा कि, ‘बहुत जल्द आप लोग मुझे सेट पर देखेंगे। मैं बहुत जल्द टीवी पर लौटने वाली हूं’। बता दें कि रिंकू ने भोजपुरी के अलावा तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने भारत भाग्य विधाता, मुंबई गॉडफादर, चालाक उनकी कुछ हिंदी फिल्में हैं।