यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, नेताओं का एक-दूसरे पर हमला तेज हो रहा है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को बांदा जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी इतनी बढ़ गई कि बुधवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर बड़ा हमला किया। कैबिनेट मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर को मुख्तार अंसारी का दलाल बताया। कहा कि मऊ रैली का हिसाब मुख्तार अंसारी को देने ओमप्रकाश राजभर बांदा जेल गए थे। यही नहीं, कैबिनेट मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर को नया नाम भी दे दिया। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को असलम राजभर के नाम से संबोधित किया।
मंगलवार को ओमप्रकाश राजभर बांदा जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाकात करने गए थे। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के साथ जेल पहुंचे ओमप्रकाश ने करीब एक घंटे बिताया था। वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि माफिया मुख्तार अंसारी से मुलाकात करने के बाद ओमप्रकाश राजभर यानी असलम राजभर का असली चेहरा सामने आ गया है। अनिल राजभर ने कहाकि ओमप्रकाश उर्फ़ असलम राजभर मुख्तार और सपा की राजनीतिक दलाली कर रहे हैं।
माफिया को देने गए थे हिसाब
अनिल राजभर ने कहा कि असलम (ओमप्रकाश) राजभर कल माफिया से मिलने जेल गए थे। जब माफियाओं के संसाधन का उपयोग करेंगे तो हिसाब किताब देने तो जाना ही होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये कभी पिछड़ों के गले का हार बनने की कोशिश करते हैं और एक तरफ मुख़्तार अंसारी जैसे माफिया का राजनीतिक दलाल की भूमिका निभाते हैं। ऐसे लोग कभी समाज का भला नहीं कर सकते। कभी महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकते। ऐसे लोग अपनी राजनीति की रोटी सेंकने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
सपा कर रही मुख्तार अंसारी को विधायक बनाने की साजिश
अनिल राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कैसे मुख्तार अंसारी जीत जाएं, उसका तानाबाना समाजवादी पार्टी बुन रही है। इसमें ओमप्रकाश राजभर उर्फ़ असलम राजभर को आगे करके मुख्तार अंसारी को विधायक बनाने की साजिश की जा रही है। इस तरह की बातों को समाज को जानना चाहिए।
डिप्टी सीएम को लोडर कहने पर साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने कल हमारे प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री पर लोडर की भूमिका अदा करने का आरोप लगाया। वही कहा करते हैं एक लोडर होता है और एक लीडर होता है। उन्होंने कहा कि आज ये मुख़्तार अंसारी की राजनीति की दलाली करते-करते ये डीलर बन गए। अब ये एजेंटी कर रहे हैं यही इनका काम रह गया है।
मऊ में होगी भाजपा की पर्दाफाश महारैली
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मऊ की रैली माफियाओं के संसाधन से सपा ने प्रायोजित की थी। इस रैली में राजभर समाज को बदनाम किया गया। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत में या दिसंबर के पहले सप्ताह में मऊ में भाजपा की तरफ से राजभर समाज की असली रैली की जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे। अनिल राजभर ने कहा कि गरीब समाज ने जिस विश्वास जिस सपने के साथ इन्हें आगे बढ़ाया था।
गरीबों के सपने का सौदा कर वो सिर्फ अपना और अपने परिवार के लिए राजनीति कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी के जाल में फंसकर माफियाओं की राजनीति की दलाली कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बेनकाब करने के लिए नवम्बर के आखरी सप्ताह में या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में पूरे प्रदेश का राजभर परिवार लामबंद होने जा रहा है। जो लोग सईद सालार मसूद के अनुयायियों से मिलकर अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं उनका हश्र आने आने वाले दिन में बहुत बुरा होगा और उन्हें बेनाकाब करने के लिए हम पर्दाफ़ाश महारैली करेंगे।