क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद जमानत के लिए आर्यन खान को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस बीच जानकारी सामने आई है कि आर्यन खान मामले को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अभिनेता शाहरुख खान को चिट्ठी लिखी थी. शाहरुख को हौसला देते हुए राहुल ने खत में कहा कि देश आपके साथ है. सूत्रों के मुताबिक ये चिट्ठी आर्यन के हिरासत के दौरान लिखी गई थी.
बीते गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान को बेल देने का फैसला किया था. 2 अक्टूबर को जब एनसीबी ने क्रूज पर छापा मारा था तो आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज और मुनमुन को पकड़ा था. सेशन्स कोर्ट ने दो बार आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज की थी. तीन बार कोशिश करने के बाद आर्यन खान के वकील उनकी जमानत कराने में सफल हो पाए थे.