रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन (Refurbish Smartphone) को लेकर काफी संदेह रहता है कि रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन कई सालों तक यूज किये गये पुराने स्मार्टफोन होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। पिछले कुछ सालों में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की डिमांड में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। एक वक्त था, जब लोग रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने से परहेज करते थे। लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है। ऐसे में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी है।
क्या होता है रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन
Refurbished स्मार्टफोन, कोई पुराना स्मार्टफोन नहीं होता है। यह एक नया स्मार्टफोन ही होता है। कई बार कुछ स्मार्टफोन में मैन्युफैक्चिरिंग डिफेक्ट हो जाती है। ऐसे में इन्हें ग्राहकों की तरफ से रिटर्न कर दिया जाता है। कंपनी इन डिफेक्टेड स्मार्टफोन को ठीक करके दोबार से बिक्री के लिए उपलब्ध कराती है।
आखिर क्या वजह है कि भारत में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी है?
Extracover के मुताबिक दरअसल लोगों ने रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन पर भरोसा करना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की पेशकश करने वाले ब्रांड्स का कॉस्ट-इफेक्टिव होना। दरअसल यूजर्स कम कीमत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन का मार्केट धीरे-धीरे ही सही स्ट्रक्चर्ड मार्केट की ओर बढ़ रहा है। एक्स्ट्राकवर जैसे प्लेटफॉर्म रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन पर वारंटी देने के साथ XCQC के 64 मापदंडों की जांच और प्रमाणित होता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पूरे भारत में रिफर्बिश्ड ऑर्डर लेने और डिलीवरी में सक्षम है। इन सभी चीजों को एक साथ रखने से रिफर्बीश्ड डिवाइस के प्रति विश्वास पैदा होता है, जिससे बाजार का विस्तार होता है।
कैसे खरीदें अच्छा रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन?
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन स्मार्टफोन खरीदते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए। रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की क्वालिटी, कारीगरी, टीम की जानकारी, रिफर्बिशमेंट के लिए उपयोग किए जाने वाले स्पेयर पार्ट्स की क्वालिटी और विक्रेता की वारंटी पर ध्यान देना चाहिए।
किन बातों का रखें ख्याल
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।
वॉरंटी और रिटर्न पॉलिसी
रिफर्बिश फोन खरीदते से पहले वेंडर की वॉरंटी पॉलिसी को जरूर पढ़ें। एप्पल और सैमसंग अपने रीफर्बिश्ड फोन पर एक साल तक की वॉरंटी पीरियड देते हैं, जो नए फोन के बराबर होता है। हालांकि एप्पल, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइटस पर 90 दिनों का वॉरंटी पीरियड मिलता है। ऐसे में ये ध्यान देना जरूरी है कि फोन में अगर कोई खराबी आती है तो उसे कितने दिनों के अंदर रिटर्न किया जा सकता है।
फिजिकल टेस्ट
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसका फिजिकल टेस्ट कर लेना चाहिए, कि कहीं स्क्रीन पर कोई स्क्रैच तो नहीं है। साथ ही चेक करना चाहिए कि स्मार्टफोन की बैटरी, हेडफोन, पोर्ट सही से काम रहे हैं या नहीं।
IMEI नंबर
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने से पहले यूजर्स को फोन का IMEI नंबर जरूर चेक करें। *#06# डायल करने IMEI नंबर का पता लगाया जा सकेगा।