T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, लगातार चार जीत से पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया है. इस जीत के हीरो भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ही रहे, जिन्होंने नामीबिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. खास बात ये है कि दोनों खिलाड़ियों ने भारत के रोहित शर्मा और शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
दरअसल, नामीबिया के खिलाफ बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान दोनों ने ही अर्धशतक जड़े. दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान बाबर आजम ने 70 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान ने 79 रन बनाए. दोनों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में ये पांचवीं शतकीय साझेदारी थी.
बतौर जोड़ीदार अब सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड अब बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान के नाम हो चुका है. इससे पहले भारत के रोहित शर्मा, शिखर धवन के नाम ये रिकॉर्ड था. टी-20 इंटरनेशनल में शिखर-रोहित की जोड़ी 4 शतकीय साझेदारी कर चुकी है. दोनों की जोड़ी टी-20 इंटरनेशनल में एक्टिव नहीं है.
टी-20 में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी
• बाबर-रिजवान – 5
• रोहित-शिखर – 4
• गुप्टिल-विलियमसन – 4
टी-20 में बतौर जोड़ी सबसे ज्यादा रन
• रोहित-शिखर- 1743 रन
• केविन ओब्रायन-पी. स्टिरलिंग- 1720 रन
• बाबर-रिजवान – 1134 रन
टी-20 वर्ल्डकप में गरज रहा है दोनों का बल्ला
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ही इस टी-20 वर्ल्डकप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दोनों ही टॉप-3 में शामिल हैं. बाबर आजम अभी तक 198 रन बना चुके हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान 199 रन बना चुके हैं.
सबसे ज्यादा रन
• जॉस बटलर- 214
• मोहम्मद रिजवान – 199
• बाबर आजम – 198