। इस बार की Amazon Great Indian Festival सेल iPhone लवर्स के लिए खास होने वाली है, क्योंकि इसमें Apple का iPhone 11 बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है। इस डिवाइस पर 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अमेजन की फेस्टिव सेल में आईफोन 11 पर नो-कॉस्ट EMI मिलेगी। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 11 में Retina डिस्प्ले दिया गया है। इसमें A13 Bionic चिपसेट मिलेगी।
iPhone 11 की कीमत और ऑफर
iPhone 11 अमेजन की वेबसाइट पर 43,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस डिवाइस पर 17,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस छूट में 15,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और SBI की ओर से दिए जाने वाले 2000 रुपये के डिस्काउंट को जोड़ा गया है। यदि आप एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट का लाभ उठा लेते हैं तो आप इस फोन को 43,999 रुपये की बजाय 26,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा आईफोन 11 को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
iPhone 11 की स्पेसिफिकेशन
आईफोन 11 स्मार्टफोन रेड, पर्पल, ग्रीन, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का Liquid Retina एचडी एलसीडी डिस्प्ले है। इस फोन में A13 Bionic चिप दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जो फास्ट और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरे की बात करें तो iPhone 11 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का मेन लेंस और 12MP का वाइड एंगल लेंस है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलेगा। इसका कैमरा 4के, पोट्रेट और स्लो-मोशन जैसे फीचर सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स
आईफोन 11 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वाटर और डस्ट प्रूफ है। यह फोन iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।