बिग बॉस 15′ (Bigg Boss 15) में अब हर एपिसोड में नए पंगे सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब आने वाला ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) भी काफी रोमांचक होने जा रहा है. इस बार सलमान खान शो में कंटेस्टेट से पिछले हफ्तों में हुई हरकतों पर बात करेंगे. इस बार सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा शामिता पर बरसने वाला है. क्योंकि सलमान उनके बयान से नाराज हैं.
खुद को रानी समझती हैं शमिता
‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान का गुस्सा शमिता पर साफ जाहिर होता नजर आ रहा है. वह कहते हैं कि शमिता भी वह भी अन्य सभी कंटेस्टेट उनकी तरह व्यवहार करें और बिग बॉस के घर में सब कुछ उनके हिसाब से हो. उन्होंने कहा कि वो खुद को घर की रानी समझती हैं.
शमिता करेंगी सलमान से बहस
सलमान का गुस्सा सुनने के बाद भी शमिता नहीं सुधरेंगी. वह सलमान की बातों से सहमत न होकर उनसे बहस करेंगी. वह चिढ़ते हुए कहेंगी कि तो मैं क्या करूं अगर मैं इसी तरह पैदा हुई हूं. मैं आपको बताती हूं कि मैं सबसे ज्यादा इस घर में काम करती हूं. शमिता का ये एटिट्यूड देखकर घर के सभी लोग हैरान रह जाएंगे.
सलमान छोड़ देंगे शो ?
शमिता का ऐसा व्यवहार सलमान को बिल्कुल पसंद नहीं आता है और वो कहते हैं, ‘मुझे भी बात करने का इतना शौक नहीं है. मेरा बस चले तो मैं पूरा एपिसोड साइलेंट मे ही निकाल दूं. और आऊं ही नहीं’.
सूर्यवंशी का होगा प्रमोशन
वीकेंड का वार में सूर्यवंशी के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बिग बॉस के घर पहुंचीं. प्रोमो में सलमान, कैटरीना एक-दूसरे के सामने बैठे नजर आ रहे हैं और रोहित दोनों के बीच में खड़े नजर आते हैं. कैटरीना सलमान पर आरोप लगती हैं कि ये हमेशा सेट पर लेट आते हैं, सलमान कहते हैं कि कुबूल है. इस पर कैटरीना कहती हैं कि इनको मेरे लिए गाना गाना होगा, इस पर सलमान ‘ओह मेरे दिल के चैन’ गाते हैं और मजेदार डांस करते हैं जिसे देखकर कैटरीना हंसने लगती हैं.