पीएम नरेंद्र मोदी G-20 समिट में भाग लेने से पहले पोप फ्रांसिस से मिलने 30 अक्टूबर को वेटिकन सिटी पहुंचे हैं। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर भी साथ हैं। पोप फ्रांसिस से मुलाकात को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया था कि पीएम मोदी और पोप के बीच बैठक का कोई निर्धारित एजेंडा नहीं है। श्रृंगला ने बताया था कि पीएम मोदी G-20 नेताओं के साथ वैश्विक आर्थिक स्थिति, कोविड-19 महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि दो दिनी G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी 29 अक्टूबर को इटली पहुंचे हैं। यह 8वां समिट है जिसमें पीएम भाग लेने पहुंचे हैं। पीएम मोदी 30 अक्टूबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बैठक करने वाले हैं। पीएम मोदी के सिंगापुर के पीएम ली होसेन लूंग के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। 30 अक्टूबर को पीएम मोदी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टर्मे डि डायोक्लेज़ियानो पहुंचने वाले हैं। बाद में G-20 नेताओं और सहयोगी देशों के लिए डिनर आदि की योजना है।
- 29 अक्टूबर को पीएम मोदी ने यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से मुलाकात की थी। नेताओं ने तेज कोविड टीकाकरण के लिए पीएम मोदी को बधाई दिया है। पीएम मोदी ने इटली में स्थित भारतीय समुदाय के सदस्यों के जरिए भारत के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वालों के साथ भी बातचीत की है। पीएम मोदी 31 अक्टूबर तक इटली की राजधानी रोम में रहेंगे।