UP Police SI, Platoon Commander Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने मृतक आश्रित एसआई व प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 परीक्षा के संबंध में अहम सूचना जारी की है।

मृतक आश्रितों की भर्ती के लिए डेडीकेटेड वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जारी सूचना के अुनसार, 05 सितंबर 2021 को आयोजित एसआई परीक्षा की आंसर की के बारे में कार्यदायी संस्था की ओर से समीक्षा की गई है। समिति ने पाया है कि उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों के लिए आयोजित परीक्षा के 4 प्रश्नों के उत्तर विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं। जिन्हें समिति ने निरस्त करने की संस्तुति की है।

इसके अलावा एसआई (ना0पु0) द्वितीय शिफ्ट की परीक्षा के प्रश्न संख्या-139 सेट-A, C, D तथा प्रश्न संख्या-131 सेट बी के दो उत्तर विकल्प बी तथा सी सही पाए गए हैं।

बोर्ड ने की ओर से जिन प्रश्नों के उत्तर विकल्पों को गलत पाया गया है उन्हें निरस्त करने का फैसला किया गया है। आगे क्लिक कर देखें निरस्त किए गए प्रश्न-

UP Police SI, Platoon Commander Exam 2021 Answer Key Update