गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा का मिशन शुरू कर दिया। सदस्यता अभियान की शुरूआत करने लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ के नाम से सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर की तिथि भी बता दी और उसकी नींव भी रख दी। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए शाह ने उन्हें ‘बाबू’ कहकर संबोधित किया। शाह ने कहा- “अखिलेश बाबू, आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आपकी पार्टी की सरकार थी, तब निर्दोष रामभक्तों को गोलियों से भूनने का काम किया था। आज वही राज्य है, भाजपा सरकार है और रामलला, शान के साथ एक गगनचुंबी मंदिर में विराजमान होने वाले हैं”।
इस दौरान सपा के समय में बजट को लेकर भी शाह ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि तब यूपी की अर्थव्यवस्था सातवें नंबर पर थी और आज दूसरा नंबर पर है। उन्होंने कहा- “2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश, देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी, आज दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। अखिलेश बाबू, आप यूपी का बजट 10 लाख करोड़ रुपये का छोड़कर गए थे। योगी जी ने अंतरिम बजट 21.31 लाख करोड़ रुपये का रखा है”।
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उसमें से 90 प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया गया है।
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि चुनाव के आते ही लोग घरों से नए कपड़े सिलाकर मैदान में आ गए हैं। उन्होंने कहा- आज फिर से चुनाव के नगाड़े बजे हैं। मैं देखता हूं कि पांच साल तक जो लोग अपना घर पकड़कर बैठ गए थे, वे नए कपड़े सिलाकर मैदान में आ गए हैं कि अब हमारी सरकार बनने वाली है”।
भाजपा नेता ने इस दौरान बसपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक सपा-बसपा यहां सत्ता में रहे, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश का विनाश हुआ। उन्होंने पहले की सरकारों के दौरान यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर कहा कि तब खराब कानून-व्यवस्था को देखकर उनका खून खौल उठता था। पश्चिमी यूपी से लोग पलायन कर रहे थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है, कोई बाहुबली नहीं है। यह बदलाव भाजपा सरकार की वजह से है।