इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शामिल हुई हैं. आईपीएल 2022 के आगाज़ से पहले मेगा ऑक्शन है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2022 की नीलामी दिसंबर में होगी. इससे पहले आईपीएल के नियमों के मुताबिक, सभी टीमों को अपने रिटने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. जानकारी के मुताबिक, मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिटेन कर सकती है. वहीं हार्दिक पांड्या को फ्रेंचाइज़ी ऑक्शन पूल में भेजेगी.
आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के ‘कोर’ खिलाड़ियों से हार्दिक पांड्या बाहर हो सकते हैं. वह पिछले कुछ समय से विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं. खिलाड़ियों के रिटेन करने से जुड़े आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास एक राइट टू मैच (आरटीएम यानी दूसरी टीम की बोली के बराबर रकम पर एक खिलाड़ी को टीम से जोड़ने का अधिकार) का फार्मूला होगा. अगर आरटीएम नहीं हो तो चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिल सकती है. रोहित शर्मा और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनकी पहली पसंद होंगे. कीरोन पोलार्ड टीम की तीसरी पसंद होंगे. इस टीम की ताकत प्रदर्शन में निरंतरता है, जिसमें ये तीनों उनके स्तंभ हैं.”
इस अधिकारी ने कहा, “अभी की परिस्थितियों में हार्दिक पांड्या को टीम में बनाये रखने की संभावना 10 प्रतिशत से भी कम है. हां, वह टी20 विश्व कप के अगले कुछ मैचों में सभी से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन फिर भी टीम में उनके लिए संभावना कम है. अगर चार खिलाड़ी रिटेन हुए या एक आरटीएम है तो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन उस स्थान के बड़े दावेदार होंगे.”
हार्दिक को लेकर यह फैसला पूरी तरह से क्रिकेट पर आधारित है, क्योंकि वह अब पहले की तरह ऑलराउंडर नहीं हैं. हार्दिक पहले 130 किलोमीटर की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते थे, लेकिन चोट से वापसी के बाद वह ऐसा नहीं कर रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कप्तानी की भूमिका को लेकर दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं.
श्रेयस अय्यर के करीबी सूत्रों की मानें तो वह टीम का नेतृत्व करने की भूमिका के लिए उत्सुक हैं और इस बात की संभावना कम है कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें फिर से कप्तानी सौंपे. टीम ने ऋषभ पंत की अगुवाई में इस साल आईपीएल के प्ले-ऑफ में जगह पक्की की थी. नयी फ्रेंचाइजी टीमों को नीलामी से पहले खिलाड़ियों के पूल से तीन-तीन क्रिकेटरों को चुनने का मौका मिल सकता है. सभी टीमों को बराबरी का मौका देने के लिए बीसीसीआई दो नयी फ्रेंचाइजी (लखनऊ और अहमदाबाद) को नीलामी से पहले उपलब्ध पूल से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका देने पर विचार कर रहा है.
उन्होंने कहा, “इसके पीछे का तर्क यह है कि नयी टीमों को ‘कोर’ तैयार करने का मौका दिया जाए. जाहिर है इसके तौर-तरीकों पर काम करने की जरूरत है, जिसमें खिलाडियों की फीस और साथ ही यह भी शामिल है कि क्या वह विशेष खिलाड़ी नीलामी से पहले चुना जाना चाहता है. ज्यादातर पुरानी टीमों के पास रिटेन का विकल्प होगा, ऐसे में नई टीमों को यह मौका मिल सकता है.”