कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार को हार्ट अटैक आया है. इन्हें तुरंत बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि एक्टर की कंडीशन काफी नाजुक है. इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एक्टर का हार्ट अटैक जिम में वर्कआउट करते आया था. वह 46 साल के हैं.
एक्टर की हालत है नाजुक
पुनीत राजकुमार की हालत पर डॉ. रंगानाथ नायक ने ANI को बताया है कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. यहां से पहले उन्हें किसी लोकल अस्पताल लेकर जाया गया था. डॉक्टर ने बताया कि पुनीत की हालत काफी नाजुक है और वह उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
कहा जा रहा है कि पुनीत को सुबह में घर पर हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें लोकल अस्पताल लेकर जाया गया. वहां एक्टर का ECG (ईको कार्डियोग्राम) हुआ, जिसके रिजल्ट से पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. विक्रम अस्पताल जाते हुए रास्ते में इन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. डॉ. रंगानाथ का यह भी कहना है कि एक्टर की हालत बिगड़ती जा रही है. इस समय कुछ भी कहना मुश्किल है. जब एक्टर को अस्पताल लाया गया तो उनकी हालत काफी कराब थी. इस समय उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है.
फैन्स हो रहे चिंतित
जैसे ही पब्लिक में पुनीत राजकुमार की हालत के बारे में बताया गया, फैन्स चिंतित हो गए. विक्रम अस्पताल के बाहर फैन्स का तांता लगा हुआ है. उनके लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं. पुलिस ऑफिशियल्स ने अस्पताल के बाहर सिक्योरिटी लगाई हुई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री, कन्नड़ एक्टर यश और कई सेलेब्स इस समय अस्पताल में मौजूद हैं.
पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. साल 1985 में यह फिल्म ‘बेट्टाड़ा होवू’ में नजर आए थे. इस रोल के लिए इन्हें कई अवॉर्ड्स मिले. साथ ही इन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इन्हें आखिरी बार फिल्म ‘सुवारत्थना’ में देखा गया था, जहां दर्शकों ने इनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया. इसी साल यह फिल्म रिलीज हुई थी.