Realme 8s 5G में 2400x 1080 Pixels रेजलूशन वाला 6.5-inch का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की मैक्सिमम ब्राइटनेस 600nits है।
स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन दो कॉन्फिगरेशन- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 64MP का प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 2MP का Portrait Lens और एक 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट लेंस की बात करें तो इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसे आप दो कलर- Universe Blue और Universe Purple में खरीद सकते हैं।
Realme 8s 5G को पावर 5000mAh की बैटरी से मिलती है, जो 33W की डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme 8s 5G के बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में मिल रहा है। Flipkart Sale में 1250 रुपये का Discount SBI कार्ड्स पर मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर 14,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन मिल रहा है।