इंग्लैंड के धुआंधार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस बात की पुष्टि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी। इस महीन की शुरुआत में ईसीबी ने एशेज सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान किया था उसमें स्टोक्स का नाम नहीं था। बीते कुछ समय से वह मानसिक स्वास्थ्य को देखते हुए अनिश्चितकालीन ब्रेक पर थे और इस दौरान वह अपनी उंगली की चोट से भी उबर रहे थे। इसी वजह से स्टोक्स ने टी-20 विश्व कप में नहीं खेलने का फैसला किया था।
अनिश्चितकालीन ब्रेक पर थे बेन स्टोक्स
मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बेन स्टोक्स अनिश्चितकालीन ब्रेक पर थे। जिसके चलते वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टीम की कप्तानी करते हुए इंग्लैंड को सीरीज जिताई थी। उसके बाद उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था।
बेन स्टोक्स आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए एक मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह आईपीएल से हट गए। जब यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा सत्र शुरू हुआ उस दौरान भी उन्होंने वापसी नहीं की। करीब दो हफ्ते पहले उन्होंने अपने उंगली का दोबारा ऑपरेशन करवाया था।
हाल ही में शुरू की थी प्रैक्टिस
बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की एशेज टीम में शामिल करने की संभावना उस समय बढ़ गई जब हाल ही में उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। उनके अभ्साय दो देखते हुए यह कयास लगाए जाने लगे कि स्टोक्स को जल्द ही टीम के साथ जोड़ा जाएगा। साल 2018 में एशेज सीरीज खेलने गई इंग्लैंड की टीम को हार झेलनी पड़ी थी। बेन स्टोक्स उस टीम का हिस्सा नहीं थे।
मजबूत होगी इंग्लैंड की टीम