बाहुबली

बाहुबली के फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। खैर ये जानने के लिए तो 28 अप्रैल तक का इंतज़ार करना पड़ेगा लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि बाहुबली का क्लिमक्स कैसा होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक़ बाहुबली 2 का क्लाइमेक्स रिकॉर्ड बनाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसा रिकॉर्ड ? तो आपको बता दें कि रिकॉर्ड सबसे लम्बे क्लाइमेक्स सीन का। जी हाँ, बाहुबली 2 का क्लाइमेक्स 45 मिनट का है। इसको शूट करने के लिए करीब 30 करोड़ का सेट लगाया गया था।

बाहुबली

वहीं, ‘बाहुबली 2’ का इंतजार इस सवाल के जवाब के लिए भी हो रहा है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। हाल ही में बाहुबली बने एक्टर प्रभास ने इसे लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है।

आपको बता दें कि एक यू-ट्यूब चैनल ‘रिक्शावाली’ की होस्ट ने जब इस सवाल का जवाब जानना चाहा तो बाहुबली के कलाकारों और बाकी क्रू मेंबर्स ने कुछ इस तरह जवाब दिया। जब इस बारे में बाहुबली की पत्नी का रोल कर रहीं अनुष्का शेट्टी से पूछ गया तो अनुष्का ने तो कटप्पा को ही पहचाने से इनकार कर दिया।
वहीं भल्लाल देव यानी एक्टर राणा दुग्गुबाती ने इस सवाल के जवाब में होस्ट के सामने तलवार ही निकाल ली और उन्हें धमकी तक दे डाली। फिल्म बाहुबली के प्रेंजेंटर के राघवेंदर राव का तो मानना है कि बाहुबली जिंदा है तो कटप्पा कैसे बाहुबली को मार सकता है।

लेकिन जब फिल्म बाहुबली में बाहुबली का किरदार निभा रहे एक्टर प्रभास से ये सवाल पूछा गया तो प्रभास का जवाब सुन कर सब होस्ट हैरान रह गयी। उन्होंने कहा कि फैंस को इस सवाल का जवाब बाहुबली पार्ट 3 में मिलेगा। आप भी हैरान रह गए ना। अब प्रभास सच बोल रहे हैं या मज़ाक कर रहे हैं ये तो फैंस को फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज के बाद ही पता लगेगा। तब तक करिये थोड़ा सा इंतज़ार।