आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का भारत और पाकिस्तान का मैच खत्म हो चुका है। रविवार को खेले गए ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ यह पाकिस्तान की पहली जीत भी थी। इस जीत के साथ जहां पाकिस्तान में जश्न का माहौल है तो वहीं भारतीय फैंस निराश हैं। वर्ल्ड कप के इस बड़े मुकाबले के बाद अब विवाद भी सामने आने लगे हैं।
पाकिस्तान की जीत के बाद भारत की राजधानी दिल्ली समेत कुछ अन्य इलाकों में पटाखे फोड़े गए और खुशियां मनाई गईं, जिनके वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसे देखते हुए भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
वीरू ने ट्वीट कर इन पटाखों की तुलना दिवाली पर लगे बैन से की। वीरू ने सवालिया लहजे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिवाली में पटाखे फोड़ने पर बैन है लेकिन कल भारत के कुछ इलाकों में पटाखे जलाकर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया गया, अच्छा वे क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे।’ सहवाग ने आगे लिखा, ‘दिवाली में पटाखे जलाने में क्या दिक्कत है। यह ढोंग क्यों, सारा ज्ञान तभी याद आता है।’
गंभीर ने भी लगाई फटकार
भारत के पूर्व क्रिकेटर और सहवाग के पूर्व साथी ओपनर गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर पटाखे चलाने वालों को खरी-खोटी सुनाई। गंभीर ने #शेमफुल हैशटैग के साथ कहा, ‘पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाने वाले भारतीय नहीं हो सकते।’