New Ipl Teams 2022: टी-20 वर्ल्डकप के खुमार से इतर आईपीएल एक बार फिर सुर्खियों में आया है. आईपीएल 2022 में कुल दस टीमों ने हिस्सा लेना है, सोमवार को दो नई टीमों के लिए बोली लग रही है. अब से कुछ देर में दो नई टीमों का ऐलान किया जा सकता है.
दुबई में बीसीसीआई और आईपीएल के सभी अधिकारियों की मौजूदगी है, बोली लगाने वाले सभी ग्रुप और कंपनियां भी यहां पर हैं. माना जा रहा है कि अहमदाबाद, लखनऊ या इंदौर में से दो नई टीमें चुनी जा सकती हैं.
किन टीमों को मिल सकता है मौका?
माना जा रहा है कि इस बार अहमदाबाद और लखनऊ जैसी टीमों को आईपीएल में जगह मिल सकती है. दोनों ही शहरों के पास अपना स्टेडियम है और इस इलाके में आईपीएल की फैन फॉलोइंग भी ज्यादा है ऐसे में तमाम चीज़ों को देखते हुए इनके चांस ज्यादा बढ़ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनचेस्टेर यूनाइटेड की ओर से सबसे बड़ी बोली लगाई गई है. हालांकि, अभी BCCI की ओर से कुछ फाइनल नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि सोमवार देर शाम तक या फिर मंगलवार को आईपीएल की नई टीमों के नाम का ऐलान किया जाएगा.
कौन-कौन है रेस में?
आईपीएल की दो नई टीमों को खरीदने के लिए कई नाम सामने आए हैं. RPSG के संजीव गोयनका, मैनचेस्टर यूनाइटेड की मालिक ग्लेज़र फैमिली, नवीन जिंदल, अडानी ग्रुप, कोटाक ग्रुप, सीवीसी पार्टनर, ग्रुप-एम, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण समेत कई नाम नई टीमों को खरीदने की रेस में हैं.
बीसीसीआई की हो सकती है बंपर कमाई
आईपीएल की दो नई टीमों से बीसीसीआई मालामाल हो सकता है. जिन भी लोगों को बोली लगाने के लिए अप्लाई करना था, उन्हें दस लाख रुपये का फॉर्म सबमिट करना था. इसके अलावा किसी भी टीम का बेस प्राइस 2 हज़ार करोड़ रुपये है, लेकिन माना जा रहा है कि एक टीम 7 से 10 हजार करोड़ रुपये तक में बिक सकती है. ऐसे में बीसीसीआई को इस बोली से काफी उम्मीदें हैं.
ऐसा पहली बार नहीं होगा जब आईपील में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, इससे पहले 2011 में ऐसा हो चुका है. तब पुणे वॉरियर्स, कोच्चि टस्कर्स को शामिल किया गया था. कोच्चि को एक सीजन के बाद ही हटा दिया गया था क्योंकि कुछ विवाद हुआ था. लेकिन 2014 के बाद से ही आईपीएल में फिर से 8 टीमों की वापसी हो गई थी.