देश भर में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. तमाम बॉलीवुड और टीवी की हस्तियों ने भी इस दौरान अपनी खूबसूरत फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर की. इस मौके पर कॉमेडियन, होस्ट और एक्टर कपिल शर्मा ने भी अपनी पत्नी गिन्नी के साथ इस त्योहार को मनाया. कपिल ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिसमें उनकी पत्नी काफी खूबसूरत लग रही थीं. गिन्नी ने चांद को देखकर अपना करवा चौथ का व्रत संपन्न किया.
दुल्हन की तरह सजी कपिल की पत्नी
कपिल शर्मा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं. उनमें गिन्नी लाल रंग का सूट सलवार पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने माथे पर टीका और गले में चोकर नेकलेस पहना हैं. दुल्हन की तरह सजी-धजी गिन्नी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, जबकि कपिल ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ व्हाइट जैकेट और ब्लू डेनिम पहनी हुईं है. कपिल ने कई फोटोज शेयर किए हैं. एक फोटो में गिन्नी छलनी से चमकते चांद को देखते नजर आ रही हैं. इन फोटोज के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा, ‘शादी के बाद मोबाइल कैमरे पर पहला फोटोशूट.. आप सभी को हम दोनों @ginnichatrath की तरफ से करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’
गिन्नी के साथ कपिल शर्मा की ये फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. फैंस ने उन्हें करवा चौथ की बधाईयां दी और दोनों की जमकर तारीफ की. वहीं कॉमेडियन भारती सिंह ने भी उनकी फोटोज पर कमेंट किया. उन्होंने कपिल की फोटोज पर हार्ट इमोजी शेयर किया. कपिल और गिन्नी की शादी 2018 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी का नाम अनायरा हैं और बेटे का नाम उन्होंने त्रिशान रखा है.