बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। चाहे कुछ भी हो जाए अमिताभ अपने फैंस से रूबरू होना नहीं भूलते हैं। वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट और ब्लॉग के जरिए फैंस से मुखातिबत होते रहते हैं और अपनी दिल की बात भी साझा करते हैं। अक्सर ब्लॉग के माध्यम से अमिताभ विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखते हैं और फैंस को नई-नई जानकारी देते रहते हैं। केबीसी 13 के सेट पर भी अमिताभ न सिर्फ मेहमानों से हंसी-मजाक करते हैं, बल्कि पुराने किस्से भी दर्शकों को सुनाते रहते हैं। इस शो के जरिए कई बार अमिताभ अपने घर-परिवार और रियल लाइफ से जुड़े किस्सों से भी फैंस को रूबरू कराते रहते हैं।
रात तीन बजे उठकर ब्लॉग लिखते हैं अमिताभ
अमिताभ ने एक चैट शो में बताया कि कैसे वह रोज अपने प्रशंसकों से रूबरू होते हैं। उन्होंने कहा कि वह रात तीन बजे उठकर अपना ब्लॉग लिखते हैं और इस तरह अपने फैंस से मुखातिब होते हैं। अमिताभ इस वक्त अपना ब्लॉग इसलिए लिखते हैं, क्योंकि वातावरण शांत होता है। अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह अपने प्रशंसकों से इंटरनेट के माध्यम से बातचीत कर लेते हैं।
उन्होंने कहा, मैं इंटरनेट के माध्यम से फैंस से बात कर लेता हूं। इस माध्यम के जरिए मुझे प्रशंसकों के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है। दरअसल, स्टूडियो के भीतर बैठे रहने के कारण फैंस से वैसे तो मुलाकात हो नहीं पाती, ऐसे में इंटरनेट ही वह माध्यम है जिसके जरिए संपर्क बना रहता है।