अमेरिका (America) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) के आतंकवाद विरोधी संयुक्त प्रयासों की निगरानी में मदद करने वाले एक पूर्व वरिष्ठ सऊदी सुरक्षा अधिकारी ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर बड़ा संगीन आरोप लगाया है. खुफिया विभाग के पूर्व अधिकारी साद अल-जाबरी का आरोप है कि राजगद्दी हासिल करने के लिए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Crown Prince Mohammed bin Salman) ने अपने पिता के शाह बनने से पहले तत्कालीन शाह अब्दुल्ला (Shah Abdullah) की हत्या करने की बात कही थी.
हालांकि, पूर्व अधिकारी साद अल-जाबरी (Saad Aljabri) ने ‘सीबीएस न्यूज’ द्वारा रविवार को प्रसारित कार्यक्रम 60 मिनट्स में दिए साक्षात्कार में अपने दावे के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं दिया. जाबरी इन दिनों कनाडा में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि वह शाह अब्दुल्ला (Shah Abdullah) की हत्या कर सकते हैं. उस वक्त प्रिंस मोहम्मद सरकार में किसी वरिष्ठ भूमिका में नहीं थे. शाह अब्दुल्ला के निधन के बाद उनका स्थान जनवरी 2015 में शाह सलमान ने लिया.
अल-जाबरी ने इस इंटरव्यू के जरिए प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को चेतावनी दी कि उनके पास एक वीडियो है, जो शाही घराने से जुड़े कई राज और अमेरिका से संबंधित गोपनीय बातों का खुलासा करता है. 62 वर्षीय अल-जाबरी ने कहा, ‘क्राउन प्रिंस तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक वह मुझे मरता हुआ न देख लें क्योंकि वह मेरे पास मौजूद सूचनाओं से भयभीत हैं.’ अल-जाबरी ने प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को ‘मनोरोगी और कातिल’ बताया है.
सरकार ने अल-जाबरी के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है और इंटरपोल नोटिस जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों में वांछित हैं, जबकि अल-जाबरी का दावा है कि उन्होंने यह दौलत शाहों की सेवा के दौरान अर्जित की है.