दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई। उन पर 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थन में बिना अनुमति सभा करने व आपत्तिजनक भाषण का आरोप है। मामले में अगली सुनवाई तीन नवंबर को होगी।
हालांकि उन्हें एक मामले में कोर्ट से झटका भी लगा। जज पीके जयंत ने गौरीगंज थाने से जुड़े मुकदमे में उनकी तरफ से केस वापसी की अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद गौरीगंज थाने से जुड़े मुकदमे में कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्ज बनाया। अब साक्ष्य के बिंदु पर तीन नवंबर को सुनवाई होगी। वहीं, मुसाफिरखाना थाने से जुड़े केस वापसी की अर्जी पर तीन नवंबर को सुनवाई होगी। जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल कोर्ट से बाहर निकल गए।
शाम को वे अयोध्या जाएंगे और सरयू नदी के घाट पर होने वाली आरती में शामिल होंगे। अयोध्या में रात्रि विश्राम के बाद वे मंगलवार को हनुमानगढ़ी जाएंगे और उसके बाद रामलला के दर्शन करेंगे। केजरीवाल लंबे समय बाद यूपी आ रहे हैं।
यूपी चुनावों के लिए अपना जनाधार मजबूत करने के लिए सांसद संजय सिंह लगातार जोरआजमाइश कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी यूपी के कई दौरे किए हैं। वहीं, दिल्ली के विधायक भी यूपी की गलियों में चक्कर काट रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे का अहम माना जा रहा है।