इस सप्ताह सोमवार से लेकर गुरुवार तक सिर्फ चार दिन ही शेयर बाजार खुला। इन चार दिनों में रतन टाटा की कई कंपनियों जिनमें टाटा मोटर्स को काफी फायदा हुआ है, लेकिन टीसीएस को इस दौरान करीब 1.20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि मुकेश अंबानी को इन चार दिनों में 18 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। अगर बात ओवरऑल फायदे की करें तो निवेशकों को शेयर बाजार से चार दिनों में करीब 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है।
बाजार निवेशकों को हुआ कितना फायदा
चार कारोबारी दिनों में बाजार निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है। 8 अक्टूबर को बीएसई का मार्केट कैप 2,66,36,960.48 करोड़ रुपए था, जोकि 14 अक्टूबर को 2,72,76,704.86 करोड़ रुपए हो गया। यानी इस दौरान बाजार निवेशकों को 6.39 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। आपको बता दें कि बाजार निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। जब बीएसई के मार्केट कैप में इजाफा होता है तो निवेशकों को भी फायदा होता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा
वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को चार कारोबारी दिनों में 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का मार्केट कैप 16,93,170.17 करोड़ रुपए था, जो 14 अक्टूबर को बढ़कर 17,11,554.55 करोड़ रुपए हो गया। इसका मतलब इस दौरान 18,384.38 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि चार दिनों में कंपनी के शेयरों में मात्र 29 रुपए का इजाफा देखने को मिला है।
टीसीएस को 1.20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को मोटा नुकसान उठाना पड़ा है। चार कारोबारी दिनों में टीसीएस के शेयरों में गिरावट आने से मार्केट कैप में करीब 1.20 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। बीएसई से मिले आंकड़ों की वजह से शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 13,35,838.42 करोड़ रुपए पर था, जबकि बीते शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 14,55,687.69 करोड़ रुपए पर था। यानी इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 119849.27 करोड़ रुपए कम हो गया। आपको बता दें कि इस दौरान कंपनी के शेयरों में 324 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।