अभिनेत्री सनी लियोनी ‘वन माइक स्टैंड सीजन 2’ में स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर नजर आएंगी। इस शो के ट्रेलर में उनकी एक झलक दिखाई गई है। जहां वह एक ऐसी बात कह रही हैं, जिसे सुनकर दर्शक खूब हंस रहे हैं। ट्रेलर में सनी लियोनी दर्शकों को बता रही है कि अतीत के किस कार्य के कारण उन्हें शर्म आती है। ट्रेलर में वह कहती हुई दिख रही हैं- मैं सनी लियोनी हूं। आप सभी मुझे उस चीज के लिए जानते हैं जो मैंने अपने अतीत में की है। यही कारण है कि आप सभी मुझे उस चीज के लिए जज करते हैं और मैं इससे थोड़ा लज्जित हो सकती हूं।
उनकी यह बात सुनकर दर्शक हंसने लगते हैं। सनी लियोनी यह बात अपने परिचय में कहती हुई दिख रही हैं। दरअसल, यह बात कहते हुए जैसे ही सनी लियोनी इसके आगे ‘मस्तीजादे’ जोड़ती है, तो सभी हंसने लगते हैं। यह एक फिल्म है जो कि साल 2016 में आई थी और इसमें सनी लियोनी ने भी अभिनय किया था। उनकी यह बात सुनकर सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर भी हंसने लगते हैं। डेनियल अपने हाथों से चेहरा छिपा लेते हैं।
मस्तीजादे फिल्म को मिलाप जावेरी ने निर्देशित किया था। यह एक वयस्क कॉमेडी फिल्म है। इसमें सनी लियोनी दोहरी भूमिका में है। फिल्म में तुषार कपूर और वीर दास ने भी अभिनय किया है। गौरतलब है कि फिल्म मस्तीजादे में काम करने को लेकर कभी असरानी ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म को करने के बाद शर्मिंदगी हुई थी। गौरतलब है कि पिछली बार इस शो में कांग्रेसी नेता शशि थरूर भी स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में नजर आए थे। इस शो के दूसरे सीजन में इस बार करण जौहर, सनी लियोनी, रैपर रफ्तार, पत्रकार फाये डिसूजा और लेखक चेतन भगत कॉमेडियन के तौर पर दिखेंगे।