फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपनी सालाना सेल, बिग बिलियन डेज सेल का समापन किया है. अगर आप इस सेल का लाभ उठाने से चूक गए तो हम आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ऑफर्स का सुनहरा मौका दोबारा लेकर आ रहा है. फ्लिपकार्ट 17 अक्टूबर से अपनी ‘बिग दिवाली सेल’ की शुरुआत करने जा रहा है जिसमें आपको एक बार फिर स्मार्टफोन्स से लेकर कई सारे प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर्स का लाभ उठाने का मौका मिलेगा. आइए इस सेल में मिलने वाले कुछ ऑफर्स के बारे में जानते हैं.

Motorola के स्मार्टफोन पर पाएं 20 हजार रुपये तक की छूट 

Motorola Edge 20 Pro 5G स्मार्टफोन को इस सेल में खरीदने पर आपको 20 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है. 108MP के मेन कैमरा सेन्सर, 8GB RAM और 128GB के इन्टर्नल स्टोरेज वाले इस 5G स्मार्टफोन की कीमत 45,999 रुपये है लेकिन इस सेल में आप इसे 9 हजार रुपये की छूट के बाद, 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को 1,850 रुपये की छूट और मिलेगी. साथ ही, आपको इस डील में एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा मिलेगी जिसमें आप 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट आराम से पा सकते हैं.

Nokia के लैपटॉप पर पाएं 43 हजार रुपये तक का डिस्काउंट 

Nokia PureBook S14 Core i5 11th Gen Thin and Light Laptop की कीमत 82,990 रुपये है लेकिन इस सेल में आप इस लैपटॉप को 26% की छूट के बाद 60,990 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 3,050 रुपये का डिस्काउंट और मिलेगा. साथ ही, एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 18,100 रुपये की बचत और कर सकते हैं. इस तरह आप इस लैपटॉप को 39,840 रुपये में खरीद सकते हैं.

 

कम कीमत में खरीदें Google के इयरबड्स 

 

अगर आप अच्छे इयरफोन्स खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि Google Pixel Buds A-Series, जो एक गूगल असिस्टेन्ट ब्लूटूथ हेडसेट हैं, उन्हें आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 500 रुपये की छूट भी मिल जाएगी. आप चाहें तो इन्हें 1,111 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Honor के स्मार्ट बैंड को खरीदें आधे दाम में 

Honor Band 6, जिसकी असल कीमत 5,999 रुपये है, उसे आप फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में 50% की छूट के बाद 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस डील पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल जाएगा. आप चाहें तो इसे आप 1,500 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

iFFALCON के स्मार्ट टीवी पर ऐसे पाएं 37,691 रुपये का डिस्काउंट 

iFFALCON के 50-इंच के अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को आप 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 58,990 रुपये हु. साथ ही, फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1700 रुपये की छूट और मिल रही है. इतना ही नहीं, अगर आप इसे अपने पुराने टीवी के बदले में खरीदते हैं तो आप 11 हजार रुपये तक की बचत और कर सकते हैं. इस तरह कुल मिलाकर आपको इस टीवी पर 37,691 रुपये की छूट मिल सकती है.

17 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के एप और वेबसाइट पर शुरू होने वाली बिग दिवाली सेल में आप इस तरह के कई सारे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि यह सेल 23 अक्टूबर तक जारी रहेगी.