इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) का फाइनल मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत लिया और कोलकाता के तीसरी बार चेंपियन बनने के ख्वाह को चकनाचूर कर दिया. आईपीएल खत्म हो गया है लेकिन अब लोगों पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का बुखार चढ़ने वाला है. लेकिन इससे पहले ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
दरअसल IPL में तीसरे और चौथे नंबर की टीम के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) और विराट कोहली (Virat Kohli) आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट और पंत (Virat And Pant) एक वीडियो कॉल पर आपस में बात कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में विराट पंत से कहते हैं कि टी20 में छक्के ही मैच जिताते हैं, जिस पर पंत जवाब देते हैं कि भइया टेंशन मत लो, रोज प्रैक्टिस कर रहा हूं.
पंत इसके बाद विराट को याद दिलाते हैं कि भारत को पिछला वर्ल्ड कप एक विकेटकीपर ने ही छक्का मारकर जिताया था. जिस पर विराट पंत की टांग खींचते हुए कहते हैं कि माही भाई के बाद ऐसा कीपर आजतक मिला ही नहीं. पंत इसके बाद बोलते हैं कि भइया मैं हूं ना आपका कीपर. जिसके बाद विराट बोलते हैं कि कीपर्स तो मेरे पास और भी हैं, वॉर्म-अप में कौन खेलेगा देखते हैं. बता दें कि यह वीडियो एक एड है.
- यह तो आप सभी जानते होंगे कि T20 World Cup में भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है लेकिन इससे पहले भारत वार्मअप मुकाबले में 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा. वहीं एक अन्य वॉर्म-अप मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को भिड़ेगा.