सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय तेजी से अपनी कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में ईडी की तरफ से उन सभी लोगों पर पैनी नजर है, जो 200 करोड़ की ठगी में किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं। ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडीस को समन भेजा था, ताकि वह 200 करोड़ की ठगी के मामले में पूछताछ कर सके। इस मामले में नोरा गुरुवार को ईडी के सामने पेश हुईं और आज यानी 15 अक्तूबर को जैकलिन को ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन जैकलिन ने अपना कुछ जरूरी काम बताते हुए ईडी के सामने आज पेश होने के लिए मना कर दिया है।
दरअसल, ईडी ने जैकलिन फर्नांडीज को पेश होने के लिए 15 अक्तूबर का समय दिया था। लेकिन जैकलिन आखिरी समय पर अपने कुछ जरूरी काम बताते हुए ईडी ऑफिस नहीं पहुंचीं। जैकलिन ने ईडी अधिकारियों से कहा कि वह कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण आज पेश नहीं हो पाएंगी।
बताया जा रहा है कि, सुकेश द्वारा जैकलिन को फंसाने की कोशिश हुई थी। इसी वजह से ईडी के अधिकारी जैकलिन से पूछताछ में ये पता लगाना चाहते हैं कि, उनका और सुकेश का किसी भी तरह का कोई लेन-देन हुआ है या नहीं। हालांकि, इससे पहले भी ईडी ने जैकलिन से पूछताछ की थी। उनका बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया था। जैकलिन ने कहा था कि वो सुकेश के जाल में फंस गईं थीं। खबर यह सामने आई थी कि सुकेश द्वारा अपनी पहचान बदलकर जैकलिन को फोन मिलाया जाता था।
नोरा से 8 घंटे तक चली थी पूछताछ
गुरुवार को नोरा फतेही ईडी के ऑफिस पहुंची थीं। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने नोरा फतेही से 200 करोड़ की ठगी मामले में लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की थी। नोरा फतेही सुबह 11.30 बजे ईडी के दिल्ली कार्यालय के सामने पेश हुईं और उनसे रात 8.30 बजे तक पूछताछ की गई।
जानें क्या है पूरा मामला
ये मामला 200 करोड़ की रंगदारी का है, जिसका मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर है। सुकेश चंद्रशेखर ने एक बिजनेसमैन की पत्नी से इतनी बड़ी रकम वसूली थी। जिस वजह से वह जेल में बंद है। जानकारी सामने आई है कि, इस केस में सुकेश की पत्नी लीना पॉल भी मिली हुई है। इसी वजह से लीना पॉल से भी घंटों तक पूछताछ हुई थी। पुलिस की तरफ से बताया गया था कि पॉल ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिह की पत्नी अदिति के साथ धोखाधड़ी करने में सुकेश की मदद की थी। इस मामले में अब तक सुकेश और उनकी पत्नी के अलावा चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।