उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आज जौनपुर नहीं आएंगे। उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि डिप्टी सीएम अब सवंसा गांव में लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय रमाशंकर उपाध्याय की मूर्ति का वर्चुअल अनावरण करेंगे। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इस बात की जानकारी दी है।
इसके पहले उपमुख्यमंत्री के हाथों विभागीय स्तर से 114 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं के लोकार्पण कराने की तैयारी थी। इसमें जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर सिटी रेलवे क्रासिंग पर बना ओवरब्रिज का उद्घाटन भी शामिल था। लेकिन, किन्हीं कारणों से इसे बाद में कराने का निर्णय लिया गया है।
डिप्टी सीएम के आगमन की तैयारी सवंसा गांव में पूरी कर ली गई थी। गांव में हाईवे के किनारे हेलीपैड बनकर तैयार था। हेलीपैड से 400 मीटर दूर लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय रमाशंकर उपाध्याय के पैतृक आवास पर उनकी मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होना था। मगर अब सारा कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। डिप्टी सीएम को जौनपुर से गाजीपुर जाना था। हालांकि, अब दौरा रद्द कर दिया गया।